भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के तहत बाल विकास परियोजना अधिकारी भोरंज के सौजन्य से आंगनबाड़ी केंद्र सुंगरवाड में पोषण माह के अंतिम दिन करोना महामारी से बचाव के लिए मास्क का महत्व बताया गया. जिसमें मास्क को सही ढंग से पहनने व उसे उतारने की जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज कुमारी ने महिलाओं को दी.
उन्होंने उपस्थित महिलाओं को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी व किशोरियों को संतुलित भोजन करने की भी सलाह दी.
सरोज कुमारी ने कहा कि अधिकतर किशोरियों में यह पाया गया कि वे एनीमिया की शिकार हैं, उसके लिए उन्हें विटामिन सी युक्त फल व सब्जियों का सेवन अधिक से अधिक करना चाहिए. जिससे कि बच्चों को शुद्ध सब्जियां मिल सके. बच्चों के भोजन में अनुपातिक के रूप से पका हुआ सब्जियां, दूध, अंडा एवं फल प्रत्येक दिन भोजन में लेने के लिए सुझाव दिया गया.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज कुमारी के द्वारा सब्जियां लगाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई. पोषण अभियान के तहत कुपोषण को मिटाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया और उनके खान-पान की आदतों से सुधार लाने के प्रयास पर निरंतर बल देने को कहा गया.
महिलाओं को विशेष रूप से टीकाकरण, खानपान, पौष्टिक आहार, उचित पोषण, स्वच्छता व साफ सफाई, डायरिया एवं एनीमिया के रोकथाम पर विशेष जानकारी दी गई. इस मौके पर पंचायत प्रधान टिककरी मिन्हासा रेखा देवी, उमा देवी, सपना, सीमा, हैपी, नेहा, निशा, काजल, रितिक, तमन्ना, रिया, युवी इत्यादि उपस्थित रहे.
पढ़ें: बेखबर प्रशासन! अब भी स्वास्थ्य सुविधाओं से महरूम हैं पांवटा साहिब की कई बस्तियां