हमीरपुर. बेशक लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें लागू होने के बाद वर्तमान में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की कुर्सी से दूर हो गए हों, लेकिन एनडीए सरकार के केंद्र में अहम ओहदा मिलने के बाद अब वे किंग मेकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
फिलहाल बीसीसीआई के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के लिए नाम लगभग तय हो चुके हैं. दोनों चेहरों को देखकर यही लग रहा है कि कोषाध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक ही दावेदार है और वो हैं अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल तो वहीं, अध्यक्ष की कुर्सी के लिए उनके करीबी दोस्त टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रहे सौरभ गांगुली का नाम भी सामने आ रहा है.
अध्यक्ष पद के लिए पूर्व कप्तान गांगुली इकलौते दावेदार हैं. बीसीसीआई में हिमाचल के किसी नेता की ये दूसरी एंट्री है. पहले अनुराग ठाकुर इस संस्था में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर रहे. वहीं, बाद में अध्यक्ष भी बने, लेकिन बाद में उन्हें इस पद से हटना पड़ा.
मोदी सरकार पार्ट-टू में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री बनने के बाद उनका पद बढ़ने से इस चीज का एहसास बीसीसीआई की नई संभावित टीम को देखकर कहा जा सकता है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की कमान मिली है. इससे पहले अनुराग ठाकुर खुद हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के करीब डेढ़ दशक तक अध्यक्ष पद पर काबिज रहे थे.