ETV Bharat / state

हिमाचल के युवक के लिए मसीहा बनी तेलंगाना पुलिस, परिजनों ने जताया आभार - तेलंगाना पुलिस ने की हिमाचली युवक की मदद

कुछ दिनों पहले प्रदेश के एक युवक ललित के लिए हैदराबाद पुलिस देवदूत बनकर सामने आई. वहीं पीड़ित युवक के परिजनों ने भी तेलंगाना पुलिस का धन्यवाद किया है.

appreciation for Telangana Police in himachal
हिमाचल के युवक के लिए मसीहा बनी तेलंगाना पुलिस
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 3:27 PM IST

सुजानपुर: कुछ दिनों पहले प्रदेश के एक युवक ललित के लिए हैदराबाद पुलिस देवदूत बनकर सामने आई थी. हैदराबाद पुलिस की वजह से हमीरपुर के ललित को नया जीवन मिला है. लॉकडाउन के बीच तेलंगाना के एक पुलिस अफसर ने हिमाचली मरीज की मदद कर मिसाल पेश की. जिस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हैदराबाद पुलिस के इंस्पेक्टर एचएचओ लक्ष्मीनारायण रेड्डी का आभार जताने के लिए थैक्यूं पत्र लिख कर पुलिस इंस्पेक्टर की सराहना की.

वहीं, सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लडयार गांव में परिजनों ने भी हैदराबाद में तैनात एचएचओ और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आपदा की घड़ी में मदद करने के लिए आभार जताया है. ललित की माता संतोष कुमारी ने बताया कि बेटे को पेट में बहुत दर्द हो रहा था. उन्होंने बताया कि उनके बेटे के पास अपेंडिक्स की बीमारी के ऑपरेशन के लिए पैसे भी नहीं थे, लेकिन हैदराबाद की पुलिस ने ललित की मदद कर उसका ऑपरेशन करवाया. जिसके लिए उन्होंने पुलिस कर्मी का धन्यवाद किया है.

वीडियो रिपोर्ट

क्या था मामला:

16 अप्रैल 2020 को तेलंगाना में कुकटपल्ली डिवीजन से कोविड-19 कंट्रोल रूम में एक कॉल आई और कहा गया कि एक शख्स को मेडिकल एमरजेंसी है. इसके बाद मामला कुकटपल्ली पुलिस थाने तक पहुंचा और इंस्पेक्टर लक्ष्मीनारायाण रेड्डी बीमार युवक ललित के पास पहुंचे. इस दौरान उन्हें पता चला कि ललित हिमाचल के हमीरपुर के रहने वाले हैं और लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं.

अपेंडिक्स के दर्द से कराह रहे ललित को अस्पताल पहुंचाने की जरूरत थी, लेकिन ललित के पास पैसे नहीं थे. जिस पर पुलिस वाले ने मदद करते हुए पैसे दिए और ऑपरेशन तक का खर्च उठाया. वहीं अब इस मामले में हिमाचल सरकार ने भी युवक ललित के इलाज का पूरा खर्च उठाने के लिए कहा है. युवक हैदराबाद में ड्राइवरी का काम करता है और कई सालों से हैदराबाद में ही रह रहा था.

ये भी पढ़ें: ऊना जिला हुआ कोरोना मुक्त, प्रदेश में घटकर 10 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

सुजानपुर: कुछ दिनों पहले प्रदेश के एक युवक ललित के लिए हैदराबाद पुलिस देवदूत बनकर सामने आई थी. हैदराबाद पुलिस की वजह से हमीरपुर के ललित को नया जीवन मिला है. लॉकडाउन के बीच तेलंगाना के एक पुलिस अफसर ने हिमाचली मरीज की मदद कर मिसाल पेश की. जिस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हैदराबाद पुलिस के इंस्पेक्टर एचएचओ लक्ष्मीनारायण रेड्डी का आभार जताने के लिए थैक्यूं पत्र लिख कर पुलिस इंस्पेक्टर की सराहना की.

वहीं, सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लडयार गांव में परिजनों ने भी हैदराबाद में तैनात एचएचओ और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आपदा की घड़ी में मदद करने के लिए आभार जताया है. ललित की माता संतोष कुमारी ने बताया कि बेटे को पेट में बहुत दर्द हो रहा था. उन्होंने बताया कि उनके बेटे के पास अपेंडिक्स की बीमारी के ऑपरेशन के लिए पैसे भी नहीं थे, लेकिन हैदराबाद की पुलिस ने ललित की मदद कर उसका ऑपरेशन करवाया. जिसके लिए उन्होंने पुलिस कर्मी का धन्यवाद किया है.

वीडियो रिपोर्ट

क्या था मामला:

16 अप्रैल 2020 को तेलंगाना में कुकटपल्ली डिवीजन से कोविड-19 कंट्रोल रूम में एक कॉल आई और कहा गया कि एक शख्स को मेडिकल एमरजेंसी है. इसके बाद मामला कुकटपल्ली पुलिस थाने तक पहुंचा और इंस्पेक्टर लक्ष्मीनारायाण रेड्डी बीमार युवक ललित के पास पहुंचे. इस दौरान उन्हें पता चला कि ललित हिमाचल के हमीरपुर के रहने वाले हैं और लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं.

अपेंडिक्स के दर्द से कराह रहे ललित को अस्पताल पहुंचाने की जरूरत थी, लेकिन ललित के पास पैसे नहीं थे. जिस पर पुलिस वाले ने मदद करते हुए पैसे दिए और ऑपरेशन तक का खर्च उठाया. वहीं अब इस मामले में हिमाचल सरकार ने भी युवक ललित के इलाज का पूरा खर्च उठाने के लिए कहा है. युवक हैदराबाद में ड्राइवरी का काम करता है और कई सालों से हैदराबाद में ही रह रहा था.

ये भी पढ़ें: ऊना जिला हुआ कोरोना मुक्त, प्रदेश में घटकर 10 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.