हमीरपुर: सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू को समर्थन देने का आग्रह किया है. नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कम से कम लोग 5 से 10 दिन घर से बाहर ना निकले और जितना हो सके भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूरी बनाकर रखें.
उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में जहां दुनिया भर में महामारी ने मानव जाति पर संकट ला दिया है तो वहीं, भारत भी इससे अछूता नहीं है. उन्होंने इस संकट की घड़ी में लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. विधायक ने कहा कि लोग प्रशासन और सरकार के आदेशों की पालना करें ताकि इस बीमारी से बचा जा सकें.