शिमला/नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जगत प्रकाश नड्डा निर्विरोध बीजेपी के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के प्रभारी राधामोहन सिंह ने नड्डा के निर्वाचन की घोषणा की. वहीं, जेपी नड्डा के बीजेपी पार्टी के अध्यक्ष बनने पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने नड्डा को बधाई दी है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि जेपी नड्डा मृदुभाषी हैं और काफी मेहनती हैं. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा पूरे देश को जानते हैं और पार्टी को आगे ले जाएंगे.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष चुने जाने के बाद जेपी नड्डा ने सोमवार को पहली बार कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुए स्वागत समारोह में उन्होंने कहा 'जो विश्वास, जो सहयोग, मुझमें व्यक्त किया है उसका मैं आभार व्यक्त करता हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझपर विश्वास किया कि मैं ये पद संभालू. मैं धन्यवादी हूं प्रदेश की इकाइयों का जिन्होंने मुझे निर्विरोध चुना है. निर्विरोध मुझे जो काम करने का अवसर दिया है इसके लिए प्रदेश की सभी इकाइयों को धन्यवाद देता हूं.'
ये भी पढ़ें- JP नड्डा बने BJP के नए 'शहंशाह', जानें अध्यक्ष बनने के बाद क्या बोले