ETV Bharat / state

अब कोरोना रिपोर्ट के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार, हमीरपुर में लगेगी एक और RT-PCR मशीन - मेडिकल कॉलेज हमीरपुर

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में स्थित आरटी पीसीआर लैब में एक और मशीन लगाई जाएगी. इस मशीन में भी आरटी पीसीआर टेस्टिंग की जाएगी. इसके साथ ही आरएनए मशीन भी लगाई जाएगी जो कि आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए जरूरी होती है.

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर
author img

By

Published : May 5, 2021, 11:21 AM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के लिए अब लोगों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में स्थित आरटी पीसीआर लैब में एक और मशीन लगाई जाएगी. इस मशीन में भी आरटी पीसीआर टेस्टिंग की जाएगी. इसके साथ ही आरएनए मशीन भी लगाई जाएगी जो कि आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए जरूरी होती है. डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने यह जानकारी दी है.

बढ़ा काम का दवाब

डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक का कहना है कि जिला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सैंपल की संख्या भी हर दिन भर रही है जिसको देखते हुए अब एक और मशीन मेडिकल कॉलेज की RT-PCR लैब में लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की यह कोशिश रहती है कि 24 या 48 घंटे के भीतर लोगों को रिपोर्ट मिल जाए, लेकिन अब काम का दबाव और अधिक बढ़ गया है. ऐसे में एक और मशीन यहां पर स्थापित की जाएगी, ताकि लोगों को जल्द से जल्द सैंपल की रिपोर्ट मिले.

वीडियो.

जल्द कोरोना सैंपल की रिपोर्ट मिलने की उम्मीद

गौरतलब है कि सैंपलिंग का दबाव बढ़ने के चलते हमीरपुर जिला में लोगों को टेस्ट रिपोर्ट के लिए कई बार 48 घंटे या इससे अधिक समय तक इंतजार करना पड़ रहा है. यह समस्या के समाधान के लिए अब एक और मशीन लगाने का निर्णय जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लिया है. इससे आगामी दिनों में लोगों को 24 घंटे में सैंपल की रिपोर्ट मिलने की उम्मीद जगी है.

ये भी पढ़ें: टांडा अस्पताल में वेंटिलेटर के मॉनिटर में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के लिए अब लोगों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में स्थित आरटी पीसीआर लैब में एक और मशीन लगाई जाएगी. इस मशीन में भी आरटी पीसीआर टेस्टिंग की जाएगी. इसके साथ ही आरएनए मशीन भी लगाई जाएगी जो कि आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए जरूरी होती है. डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने यह जानकारी दी है.

बढ़ा काम का दवाब

डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक का कहना है कि जिला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सैंपल की संख्या भी हर दिन भर रही है जिसको देखते हुए अब एक और मशीन मेडिकल कॉलेज की RT-PCR लैब में लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की यह कोशिश रहती है कि 24 या 48 घंटे के भीतर लोगों को रिपोर्ट मिल जाए, लेकिन अब काम का दबाव और अधिक बढ़ गया है. ऐसे में एक और मशीन यहां पर स्थापित की जाएगी, ताकि लोगों को जल्द से जल्द सैंपल की रिपोर्ट मिले.

वीडियो.

जल्द कोरोना सैंपल की रिपोर्ट मिलने की उम्मीद

गौरतलब है कि सैंपलिंग का दबाव बढ़ने के चलते हमीरपुर जिला में लोगों को टेस्ट रिपोर्ट के लिए कई बार 48 घंटे या इससे अधिक समय तक इंतजार करना पड़ रहा है. यह समस्या के समाधान के लिए अब एक और मशीन लगाने का निर्णय जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लिया है. इससे आगामी दिनों में लोगों को 24 घंटे में सैंपल की रिपोर्ट मिलने की उम्मीद जगी है.

ये भी पढ़ें: टांडा अस्पताल में वेंटिलेटर के मॉनिटर में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.