हमीरपुर: ग्राम पंचायत धनेड़ के तहत आने वाले तलासी खुर्द के 23 वर्षीय सेना के जवान अमित शर्मा की जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सड़क हादसे में मौत हो गई है. बीते मंगलवार को उनका वाहन माछिल में सड़क से नीचे गिर गया. हादसे में तीन जवानों की मौत हुई है. जिनमें हमीरपुर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत धनेड़ के तलासी कलां का 23 वर्षीय अमित शर्मा भी शामिल है. हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. (Amit Sharma martyred)
जानकारी के मुताबिक अमित शर्मा मात्र 18 साल की आयु में डोगरा रेजिमेंट में भर्ती हो गए थे. उनके पिता का नाम विजय कुमार है जोकि दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं और माता अलका देवी गृहणी हैं. बेटे के सेना में भर्ती होने पर पूरा परिवार काफी खुश था. शहीद अमित शर्मा का एक बड़ा भाई है जोकि निजी काम करता है, जबकि बहन की शादी हो चुकी है. अमित शर्मा अविवाहित था. बताया जा रहा है कि अमित शर्मा जमा दो उत्तीर्ण करने के बाद बीएससी कर रहे थे उसी दौरान वह सेना में भर्ती हो गए थे. वर्ष 2018-19 में उन्होंने डोगरा रेजिमेंट ज्वाइन की थी. (Army Vehicle Accident in Kupwara)
वर्तमान में वह जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात थे. बीते मंगलवार को वह दो अन्य जवानों के साथ वाहन में कहीं जा रहे थे. कुपवाड़ा के माछिल में वाहन अचानक गहरी खाई में जा गिरा. वाहन के खाई में गिरने से तीन जवान शहीद हुए हैं. जिनमें तलासी खुर्द का अमित शर्मा भी शामिल है. बताया जा रहा है कि आज मृतक का शव पैतृक गांव पहुंच सकता है. इस बात की सूचना मिलते ही क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. वहीं, ग्राम पंचायत धनेड़ की प्रधान कुंडला देवी बताया कि क्षेत्र के लिए यह बहुत दुखदाई समाचार है. जवान कुपवाड़ा में डोगरा रेजिमेंट में तैनात था. अभी तक शव पैतृक गांव में नहीं पहुंचा है.
ये भी पढ़ें: Army Vehicle Accident in Kupwara Jammu: खाई में गिरा सेना का वाहन, हिमाचल के दो जवान शहीद