ETV Bharat / state

हमीरपुर में 1 लाख से ज्यादा बच्चों को खिलाई जाएगी Albendazole की दवा, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

हमीरपुर जिले में 25 मई को 1 लाख 35 हजार 759 बच्चों को राष्ट्रीय कृमि रोग मुक्ति दिवस पर एल्बेंडाजोल की दवा और पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी. 1 से 19 साल तक के सभी बच्चों को ये दवा दी जाएगी. जो बच्चे इस दिन रह जाएंगे, उन्हें 31 मई होगा मॉप-अप राउंड के तहत दवाई खिलाई जाएगी.

Albendazole medicine to children on May 25 in Hamirpur.
हमीरपुर में 25 मई को बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल दवाई.
author img

By

Published : May 24, 2023, 8:11 PM IST

हमीरपुर में 25 मई को बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल दवाई.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में राष्ट्रीय कृमि रोग मुक्ति दिवस पर वीरवार को 1 लाख 35 हजार 759 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा और पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी. जिला प्रशासन हमीरपुर और संबंधित विभागों ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है. जिले में इस संदर्भ में बीते कुछ दिनों पहले डिस्टिक टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें तमाम तैयारियों पर चर्चा की गई थी. जिन आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों में यह दवाई खिलाई जाएगी, वहां पर आपात स्थिति से निपटने के लिए व्यापक व्यवस्था के प्रंबध करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

25 मई को बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की दवा: मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. आर के अग्निहोत्री ने बताया कि 25 मई के दिन पूरे जिला में राष्ट्रीय कृमि रोग मुक्ति दिवस आयोजित किया जाएगा. जिसके अंतर्गत 1 से 19 साल तक के लगभग 1 लाख 35 हजार 759 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा और 5 साल तक के बच्चों को विटामिन-A की खुराक दी जाएगी.

2 साल तक के बच्चों को खिलाई जाएगी आधी गोली: 1 से 2 साल तक के बच्चों को आधी गोली यानी 200 मिलीग्राम और 2 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को पूरी गोली खिलाई जाएगी. ये दवाई सभी स्कूलों और सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों/नोडल अधिकारियों की देखरेख में खिलाई जाएगी. छोटे बच्चों को यह दवाई पीसकर दी जाएगी, ताकि किसी भी अवांछनीय घटना को रोका जा सके. अगर बच्चे स्कूल या आंगनबाड़ी में अथवा किसी अन्य संस्थानों में नहीं हैं तो उन्हें भी यह दवाई आंगनबाड़ी केन्द्रों में खिलाई जाएगी. जिसके लिए आशा कार्यकर्ता, उन्हें केंद्र पर लाने में सहयोग करेगी.

31 मई होगा मॉप-अप राउंड: वहीं, अगर इस दिन बच्चे किसी भी कारण से दवाई खिलाने से छुट जाएंगे. उन्हें 31 मई के दिन विशेष मॉप-अप राउंड में यह दवाई दी जाएगी. इसके लिए विटामिन-A और एल्बेंडाजोल की दवाई की प्रचुर मात्र विभाग के पास उपलब्ध है. स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जहां दवाई खिलाई जाएगी, वहां पर स्वच्छ पानी, गिलास, कटोरी व चम्मच का पहले से ही प्रबंध करने तथा अपने-अपने क्षेत्रों के स्वस्थ्य कर्मचारियों व अधिकारियों से बेहतर समन्वय स्थापित करने के जिला प्रशासन और विभाग ने निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के 3 जिलों के 4 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी एलबेंडाजोल टैबलेट, जानिए क्यों है जरुरी

हमीरपुर में 25 मई को बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल दवाई.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में राष्ट्रीय कृमि रोग मुक्ति दिवस पर वीरवार को 1 लाख 35 हजार 759 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा और पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी. जिला प्रशासन हमीरपुर और संबंधित विभागों ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है. जिले में इस संदर्भ में बीते कुछ दिनों पहले डिस्टिक टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें तमाम तैयारियों पर चर्चा की गई थी. जिन आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों में यह दवाई खिलाई जाएगी, वहां पर आपात स्थिति से निपटने के लिए व्यापक व्यवस्था के प्रंबध करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

25 मई को बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की दवा: मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. आर के अग्निहोत्री ने बताया कि 25 मई के दिन पूरे जिला में राष्ट्रीय कृमि रोग मुक्ति दिवस आयोजित किया जाएगा. जिसके अंतर्गत 1 से 19 साल तक के लगभग 1 लाख 35 हजार 759 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा और 5 साल तक के बच्चों को विटामिन-A की खुराक दी जाएगी.

2 साल तक के बच्चों को खिलाई जाएगी आधी गोली: 1 से 2 साल तक के बच्चों को आधी गोली यानी 200 मिलीग्राम और 2 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को पूरी गोली खिलाई जाएगी. ये दवाई सभी स्कूलों और सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों/नोडल अधिकारियों की देखरेख में खिलाई जाएगी. छोटे बच्चों को यह दवाई पीसकर दी जाएगी, ताकि किसी भी अवांछनीय घटना को रोका जा सके. अगर बच्चे स्कूल या आंगनबाड़ी में अथवा किसी अन्य संस्थानों में नहीं हैं तो उन्हें भी यह दवाई आंगनबाड़ी केन्द्रों में खिलाई जाएगी. जिसके लिए आशा कार्यकर्ता, उन्हें केंद्र पर लाने में सहयोग करेगी.

31 मई होगा मॉप-अप राउंड: वहीं, अगर इस दिन बच्चे किसी भी कारण से दवाई खिलाने से छुट जाएंगे. उन्हें 31 मई के दिन विशेष मॉप-अप राउंड में यह दवाई दी जाएगी. इसके लिए विटामिन-A और एल्बेंडाजोल की दवाई की प्रचुर मात्र विभाग के पास उपलब्ध है. स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जहां दवाई खिलाई जाएगी, वहां पर स्वच्छ पानी, गिलास, कटोरी व चम्मच का पहले से ही प्रबंध करने तथा अपने-अपने क्षेत्रों के स्वस्थ्य कर्मचारियों व अधिकारियों से बेहतर समन्वय स्थापित करने के जिला प्रशासन और विभाग ने निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के 3 जिलों के 4 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी एलबेंडाजोल टैबलेट, जानिए क्यों है जरुरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.