हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के सुजानपुर की खैरी पंचायत में बड़ा हादसा पेश आया है. यहां पर धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप ट्राला जीप पलट गई है. पिकअप गाड़ी में 19 लोग सवार थे. हादसे में सभी 19 लोगों को चोटें लगी हैं. इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के लिए लाया गया है, जबकि 9 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सुजानपुर अस्पताल से घर भेज दिया गया है. तहसीलदार सुजानपुर डॉ. अशोक कुमार ने घटना की पुष्टि की है.
बताया जा रहा है कि खैरी गांव के लोग नजदीकी मंदिर में किसी धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए जा रहे थे. लोग पिकअप गाड़ी में सवार थे. घायल लोगों का कहना है कि देर रात हुई बारिश के कारण सड़क अचानक धंस गई जिस वजह से यह जीप खाई में पलट गई. दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों को पता चलने के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ.
सुजानपुर प्रशासन की ओर से उपमंडल अधिकारी राकेश शर्मा, तहसीलदार सुजानपुर अशोक पठानिया, सुजानपुर पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए. घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सुजानपुर अस्पताल लाया गया. तहसीलदार सुजानपुर डॉक्टर अशोक कुमार का कहना है कि घायलों को नियमानुसार राहत राशि देने के लिए विवरण तैयार किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के लिए लाई गई हादसे में घायल अनु का कहना है कि अचानक सड़क एक तरफ से धंस गई. जिस वजह से जीप पलट गई. अनु ने बताया कि वे पास के मंदिर के लिए जा रहे थे, लेकिन पहले ही ये हादसा हो गया.
ये लोग हुए घायल: इस सड़क दुर्घटना में खैरी गांव के लोग घायल हुए हैं. अरसिया, गीता देवी अनु वाला आदित्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें सुजानपुर में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए रेफर किया गया है. इसके अलावा श्रीधर लोग ऐसे हैं जिनको चेकअप के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में भेजा गया है. इनमें कनिष्क सपना हिमांशु अर्णव शिवानी मीरा देवी शामिल है. सविता माया देवी अमिता अमन कुमार रवि कुमार प्रियंजल मीरा देवी गौरी और अमित कुमार को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.