हमीरपुर: संस्कृत महाविद्यालय चकमोह (Sanskrit College Chakmoh) की एबीवीपी इकाई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक (DC Hamirpur Devshweta Banik) को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से महाविद्यालय में रिक्त चल रहे प्राचार्य और प्राध्यापकों के पदों को जल्द से जल्द भरे जाने की मांग उठाई है. इसके अलावा कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल निर्माण और हर महीने दूसरे शनिवार का अवकाश दिए जाने की मांग उठाई है.
एबीवीपी इकाई संस्कृत महाविद्यालय चकमोह के अध्यक्ष नतीश ने बताया कि इससे पहले भी यह मांग उठाई गई है, लेकिन अभी तक कॉलेज में हॉस्टल का निर्माण नहीं किया जा सका है जिस वजह से विद्यार्थियों को यहां पर परेशानी पेश आ रही है. एक बार फिर डीसी हमीरपुर के समक्ष यह मांग रखी गई है और अन्य मांगों को भी दोहराया गया है. पहले भी इन मांगों को प्राचार्य और एसडीएम के समक्ष उठा चुके हैं, लेकिन उनकी तरफ से कोई भी सकारात्मक कदम इन मांगों को लेकर नहीं उठाया गया.
नतीश ने कहा कि संस्कृत महाविद्यालय चकमोह में रिक्त पड़े प्राचार्य के पद को भरा जाए, इतिहास के अध्यापक के रिक्त पड़े पद को जल्द भरा जाए, महाविद्यालय में छात्रावास निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो, माह के दूसरे शनिवार को महाविद्यालय में अवकाश होता था, लेकिन अभी प्रशासन की तानाशाही के कारण इसको बंद कर दिया गया है. छात्रों ने इसे फिर से बहाल करने की मांग की है.
नतीश ने कहा कि कार्यकारी प्राचार्य और एसडीएम के समक्ष उठाया गया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई भी कार्रवाई और सकारात्मक जवाब ना मिलने के कारण गुरुवार को विद्यार्थी परिषद संस्कृत महाविद्यालय इकाई चकमोह का प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त से इन मांगों के संबंध में मिला है. उपायुक्त से इन मांगों के संदर्भ में जल्द से जल्द फैसला लेने की मांग विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने की ताकि जिससे छात्रों को आ रही समस्याओं का समाधान हो सके. अगर इन मांगों के ऊपर जल्द से जल्द कोई कार्रवाई नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन का रास्ता अपनाएगी.
ये भी पढ़ें: गृह क्षेत्र सराज के दौरे पर सीएम जयराम, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
ये भी पढ़ें: हिमाचल से जुड़ रहा 3000 किलो हेरोइन मामले का तार, DRI की टीम ने 3 दिन में की तीन गिरफ्तारी