हमीरपुर: आम आदमी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने वीरवार को हमीरपुर के गांधी चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष नीला सिंह पटियाल की अगुवाई में यह प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाजार से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक मौन जुलूस भी निकाला और जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा. इस ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए बिलों को वापस लेने की मांग उठाई गई है.
आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष नीला सिंह पटियाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यसभा में असंवैधानिक तरीके से किसान विरोधी बिल पारित किए हैं. इसके खिलाफ यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि किसान विरोधी इन बिलों को वापस नहीं लिया गया तो आने वाले दिनों में और भी उग्र प्रदर्शन किया.
आपको बता दें कि मीडिया के माध्यम से तो लगभग हर दल के नेता इस बिल का विरोध कर रहे हैं, लेकिन अब हमीरपुर जिला में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं. साथ ही आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सांसदों के निलंबन को असंवैधानिक करार दिया है. आम आदमी पार्टी नेताओं का दावा है कि उनकी मांगों को न मानने पर प्रदेश और देश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा. राज्य और केंद्र सरकार का भी हर स्तर पर घेराव होगा.
ये भी पढ़ें: शिमला में केंद्र सरकार के खिलाफ आम आदमी ने खोला मोर्चा, कृषि बिल वापिस लेने की मांग