हमीरपुरः जिला में फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में सेवाएं दे रहे होमगार्ड जवान को अब ड्यूटी के दौरान बारिश और धूप में मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा. अब जिला कोविड हेल्थ सेंटर के बाहर सेवाएं दे रहे होमगार्ड जवान के लिए गुमटी का निर्माण किया जा रहा है. पिछले दिनों ईटीवी भारत ने प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया था. जिसके बाद अब यहां पर होमगार्ड जवानों को ड्यूटी के दौरान यह सुविधा उपलब्ध होगी.
इसके अलावा अब ड्यूटी दे रहे इन होमगार्ड जवान को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मास्क इत्यादि भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. पूर्व में होमगार्ड जवान को ना तो मास्क उपलब्ध करवाए जा रहे थे और ना ही ड्यूटी के दौरान बारिश अथवा धूप में सिर छुपाने की कोई जगह थी, लेकिन अब मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से यह सुविधाएं इन जवानों के लिए उपलब्ध करवाई जा रही हैं.
गौरतलब है कि यहां पर 24 घंटे शिफ्ट में होमगार्ड जवान सेवाएं देते हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव में इन होमगार्ड जवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन गुमटी के बनने के बाद इनकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की कोरोना से मौत, 4257 संक्रमित हुए स्वस्थ