ETV Bharat / state

हमीरपुर: कृषि विभाग के पास पहुंचा मक्की का 950 क्विंटल, चरी का 1700 और बाजरे का 212 क्विंटल बीज - himachal pradesh news

हमीरपुर में मक्की का 950 क्विंटल, चरी का 1700 क्विंटल और बाजरे का 212 क्विंटल बीज पहुंच चुका है, जिसे अब जिला के सभी ब्लॉकों को डिमांड के मुताबिक भेजा जा रहा है. हमीरपुर ब्लॉक के कृषि प्रसार अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि सात डिपो में चरी की 170 क्विंटल के पहुंचा दी गई है, ताकि किसानों को घर द्वार के नजदीक ही अच्छी क्वालिटी का बीज मिल सके. जल्द ही अन्य डिपुओं में मक्की और बाजरे का बीज भी मुहैया करवा दिया जाएगा.

Agriculture Department Hamirpur News, कृषि विभाग हमीरपुर न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : May 5, 2021, 8:02 PM IST

हमीरपुर: जिला में कृषि विभाग के पास मक्की का 950 क्विंटल, चरी का 1700 क्विंटल और बाजरे का 212 क्विंटल बीज पहुंच चुका है, जिसे अब जिला के सभी ब्लॉकों को डिमांड के मुताबिक भेजा जा रहा है. इसके अलावा बीज की सप्लाई लाइसेंस होल्डर डिपो और सेल से सेंटरों में भी मुहैया करवाई जा रही है, ताकि किसानों को घर द्वार के नजदीक ही बेहतर क्वालिटी का बीज मिल सके.

हमीरपुर ब्लॉक के कृषि प्रसार अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि सात डिपो में चरी की 170 क्विंटल के पहुंचा दी गई है, ताकि किसानों को घर द्वार के नजदीक ही अच्छी क्वालिटी का बीज मिल सके. जल्द ही अन्य डिपुओं में मक्की और बाजरे का बीज भी मुहैया करवा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि किसानों को चरी 31 रुपये किलो के हिसाब से मिलेगी और वीरवार से कृषि विक्रय केंद्रों में बीजों की बिक्री शुरू हो जाएगी.

वीडियो.

किसानों को चरी 31 रुपए किलो के हिसाब से मिलेगी

कृषि विभाग ने कुठेड़ा, चलोखर, मौंही, धनेड़, झनियारा, दडूही और लाहलड़ी डिपो में डिमांड के मुताबिक चरी का बीज पहुंचा दिया है. जल्द ही नाल्टी, मझोग, तियादकड़, झनियारी देवी, बाड़ी फरनोल और ख्याह लोहाखरियां डिपो में भी चरी की खेप पहुंचने वाली है. किसानों को चरी 31 रुपए किलो के हिसाब से मिलेगी. मक्की व बाजरे का बीज भी जल्द ही लोगों को घरद्वार तक पहुंचाया जाएगा. जो शेष पंचायतों के लोग रह जाएंगें, वे गुरुवार व शुक्रवार तक जिला मुख्यालय स्थित कृषि ब्लॉक कार्यालय से बीज खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: 7 मई से 16 मई तक हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू लागू, 10वीं की परीक्षाएं भी रद्द

हमीरपुर: जिला में कृषि विभाग के पास मक्की का 950 क्विंटल, चरी का 1700 क्विंटल और बाजरे का 212 क्विंटल बीज पहुंच चुका है, जिसे अब जिला के सभी ब्लॉकों को डिमांड के मुताबिक भेजा जा रहा है. इसके अलावा बीज की सप्लाई लाइसेंस होल्डर डिपो और सेल से सेंटरों में भी मुहैया करवाई जा रही है, ताकि किसानों को घर द्वार के नजदीक ही बेहतर क्वालिटी का बीज मिल सके.

हमीरपुर ब्लॉक के कृषि प्रसार अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि सात डिपो में चरी की 170 क्विंटल के पहुंचा दी गई है, ताकि किसानों को घर द्वार के नजदीक ही अच्छी क्वालिटी का बीज मिल सके. जल्द ही अन्य डिपुओं में मक्की और बाजरे का बीज भी मुहैया करवा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि किसानों को चरी 31 रुपये किलो के हिसाब से मिलेगी और वीरवार से कृषि विक्रय केंद्रों में बीजों की बिक्री शुरू हो जाएगी.

वीडियो.

किसानों को चरी 31 रुपए किलो के हिसाब से मिलेगी

कृषि विभाग ने कुठेड़ा, चलोखर, मौंही, धनेड़, झनियारा, दडूही और लाहलड़ी डिपो में डिमांड के मुताबिक चरी का बीज पहुंचा दिया है. जल्द ही नाल्टी, मझोग, तियादकड़, झनियारी देवी, बाड़ी फरनोल और ख्याह लोहाखरियां डिपो में भी चरी की खेप पहुंचने वाली है. किसानों को चरी 31 रुपए किलो के हिसाब से मिलेगी. मक्की व बाजरे का बीज भी जल्द ही लोगों को घरद्वार तक पहुंचाया जाएगा. जो शेष पंचायतों के लोग रह जाएंगें, वे गुरुवार व शुक्रवार तक जिला मुख्यालय स्थित कृषि ब्लॉक कार्यालय से बीज खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: 7 मई से 16 मई तक हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू लागू, 10वीं की परीक्षाएं भी रद्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.