ETV Bharat / state

जज्बे को सलाम! 95 वर्षीय बोहरी देवी पिछले 60 वर्षों से हर चुनाव में डाल रहीं वोट - panchayat election in hamirpur

पंचायत चुनावों को लेकर बुजुर्गों से लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. हमीरपुर जिले के टौणी देवी ब्लॉक के बारीं गाव की बुजुर्ग 95 वर्षीय बोहरी देवी पत्नी रामशरण पिछले 60 साल से हर चुनाव में मतदान कर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर रही हैं.

95 वर्षीय बोहरी देवी इस बार भी मतदान को तैयार
95 वर्षीय बोहरी देवी इस बार भी मतदान को तैयार
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 8:21 PM IST

हमीरपुर: पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश में तैयारियां जोरों पर है. पंचायत चुनावों को लेकर न केवल पहली बार वोट डालने वाले या महिला-पुरुषों में उत्साह दिख रहा है बल्कि यह उत्साह बुजुर्गों में भी दिख रहा है. कहीं बुजुर्ग बेटे या बहु का सहारा लेकर वोट डालने पोलिंग बूथ तक पहुंचने की बात कर रहे हैं तो कहीं किसी की पीठ पर लद कर वोट डालने की बात कर रहे हैं. हमीरपुर जिले के टौणी देवी ब्लॉक के बारीं गाव की बुजुर्ग 95 वर्षीय बोहरी देवी पत्नी रामशरण पिछले 60 साल से हर चुनाव में मतदान कर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर रही हैं.

इस साल भी मतदान के लिए तैयार हैं बोहरी देवी

वह इस बार भी 19 जनवरी को बारीं स्कूल में स्थित पोलिंग स्टेशन पर मतदान करने के लिए तैयार हैं. बोहरी देवी को यह भी पता है कि बारीं पंचायत से प्रधान पद के लिए कौन-कौन चुनाव लड़ रहा है. इस उम्र में भी बोहरी देवी सारा काम करने की क्षमता रखती हैं. मतदान को लेकर इनकी जागरूकता उन लोगों के लिए सन्देश है जो मतदान करने से टलते हैं. इस बारे में उनके पारिवारिक सदस्य सुनील उर्फ सन्नी ने बताया कि साधारण जीवन और संतुलित खानपान के कारण उनकी दादी अभी भी चुस्त दुरुस्त हैं. उन्होंने कहा कि बारीं और झानिक्कर सहित अन्य वार्डों के बुज़ुर्ग भी पंचायत चुनावों को लेकर जागरूक हैं तथा मतदान करेंगे.

चुनाव में मतदान से दूर रहने वाले युवाओं लिए सीख

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोई भी बीमारी या परेशानी इन बुजुर्गों को वोट डालने से नहीं रोक सकती. बुजुर्गों की यही सोच है कि इस बार के प्रधान, उपप्रधान, पंच, बीडीसी और जिला परिषद सदस्य चुनने में वह अपना पूरा योगदान दे सकें. इन बुजुर्गों को देखकर सभी को वोट डालने की सीख लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में चल रही परियोजनाओं के कार्य में अनावश्यक देरी को गंभीरता से लिया जाएगा: CM

हमीरपुर: पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश में तैयारियां जोरों पर है. पंचायत चुनावों को लेकर न केवल पहली बार वोट डालने वाले या महिला-पुरुषों में उत्साह दिख रहा है बल्कि यह उत्साह बुजुर्गों में भी दिख रहा है. कहीं बुजुर्ग बेटे या बहु का सहारा लेकर वोट डालने पोलिंग बूथ तक पहुंचने की बात कर रहे हैं तो कहीं किसी की पीठ पर लद कर वोट डालने की बात कर रहे हैं. हमीरपुर जिले के टौणी देवी ब्लॉक के बारीं गाव की बुजुर्ग 95 वर्षीय बोहरी देवी पत्नी रामशरण पिछले 60 साल से हर चुनाव में मतदान कर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर रही हैं.

इस साल भी मतदान के लिए तैयार हैं बोहरी देवी

वह इस बार भी 19 जनवरी को बारीं स्कूल में स्थित पोलिंग स्टेशन पर मतदान करने के लिए तैयार हैं. बोहरी देवी को यह भी पता है कि बारीं पंचायत से प्रधान पद के लिए कौन-कौन चुनाव लड़ रहा है. इस उम्र में भी बोहरी देवी सारा काम करने की क्षमता रखती हैं. मतदान को लेकर इनकी जागरूकता उन लोगों के लिए सन्देश है जो मतदान करने से टलते हैं. इस बारे में उनके पारिवारिक सदस्य सुनील उर्फ सन्नी ने बताया कि साधारण जीवन और संतुलित खानपान के कारण उनकी दादी अभी भी चुस्त दुरुस्त हैं. उन्होंने कहा कि बारीं और झानिक्कर सहित अन्य वार्डों के बुज़ुर्ग भी पंचायत चुनावों को लेकर जागरूक हैं तथा मतदान करेंगे.

चुनाव में मतदान से दूर रहने वाले युवाओं लिए सीख

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोई भी बीमारी या परेशानी इन बुजुर्गों को वोट डालने से नहीं रोक सकती. बुजुर्गों की यही सोच है कि इस बार के प्रधान, उपप्रधान, पंच, बीडीसी और जिला परिषद सदस्य चुनने में वह अपना पूरा योगदान दे सकें. इन बुजुर्गों को देखकर सभी को वोट डालने की सीख लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में चल रही परियोजनाओं के कार्य में अनावश्यक देरी को गंभीरता से लिया जाएगा: CM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.