हमीरपुर: हमीरपुर जिले में कोरोना संक्रमण की दृष्टि से हाई लोड सिटी से आने वाले लोगों की ट्रेनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कार्य योजना तैयार कर ली है. स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर के अधिकारियों का दावा है कि स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर ट्रिपल टी की पॉलिसी पर कार्य कर रहा है. इस योजना के तहत टेस्टिंग ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर फोकस किया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने हमीरपुर में मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए यह जानकारी दी है.
टेस्टिंग ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर फोकस
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री का कहना है कि विभाग टेस्टिंग ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर फोकस कर रहा है. इसके अलावा होम आइसोलेशन में उपचाराधीन लोगों की निगरानी के लिए हेल्थ वर्कर और आशा वर्कर की मदद भी ली जा रही है.
होम आइसोलेशन में 90% कोरोना संक्रमित
गौर रहे कि हमीरपुर जिला में 90% से अधिक का कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में है. जिला हमीरपुर में अभी तक 6813 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से अभी वर्तमान में 1752 एक्टिव मामले हैं.
वहीं, जिला में 4975 लोग कोरोना महामारी को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं इसके अलावा अभी तक जिला में 85 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मृत्यु की हुई है, 1752 एक्टिव मामलों में से 1664 लोग होम आइसोलेशन में है, उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में इस वक्त 39 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है और इस समय कोई भी मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा जिले में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, बद्दी से पहुंची 8 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई: DC
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच प्रदेश में अफवाह फैलाने की कोशिश, सरकार की अपील- फेक न्यूज से रहें सावधान