हमीरपुर: जिला हमीरपुर में इन दिनों चले टीबी एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत स्वास्थ्य की टीम जिला भर में गांव गांव जाकर कार्य कर रही है. इस कार्यक्रम के तहत एक्टिव केस फाइंड किए जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द हिमाचल को इस रोग से मुक्त किया जा सके. इसी कड़ी में टौणी देवी खंड के तहत 6 नए केस सामने आए हैं.
एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत खंड चिकित्सा अधिकारी टौणी देवी की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की गई. इसमें टौणी देवी अस्पताल के स्टाफ के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे. 30 नवंबर तक चलने वाले एसीएफ अभियान के तहत अब तक 223 बलगम के नमूने लिए गए. जिसमें से छह नमूने पॉजिटिव पाए गए.
बैठक में निर्देश दिए गए कि आगामी बचे हुए दिनों में फिर निगरानी रखी जाए और पॉजिटिव केस निकालने का प्रयास किया जाए ताकि, उनका उपचार सही समय पर शुरू हो सके. बैठक में बीएमओ आरके अग्निहोत्री व स्वास्थ्य शिक्षक सुनील कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- सीएम की राह देखती रही उत्पीड़न का शिकार हुई बुजुर्ग महिला, 17 दिन बाद लौटी घर