भोरंज/हमीरपुर: राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर भी शामिल होंगे. समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर है.
विभिन्न जिलों के 50 स्वयंसेवी भाग लेंगे
गणतंत्र दिवस पर शिमला के रिज पर होने वाले राज्यस्तरीय समारोह में विभिन्न जिलों के 50 स्वयंसेवी राज्यपाल को सलामी देंगे. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ के अंग्रेजी के प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक राम लाल ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़, चांदपुर, नाल्टी, भराड़ी व जुखाला के दस स्वयंसेवियों को एक दिवसीय प्री आरडी कैंप के लिए शिमला जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी भेजा गया था.
पांच स्वंयसेवियों का हुआ चयन
इसमें से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ के निकेत शर्मा, पॉयल शर्मा, चांदपुर स्कूल के अमन, किरण कुमारी व जुखाला स्कूल की कन्नू का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कैंप में चयन हुआ. इन दिनों पांचों स्वयंसेवी शिमला जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालपानी में प्रशिक्षण ले रहे हैं. प्रशिक्षण शिविर के बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में रिज पर होने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को सलामी देने के लिए परेड में शामिल होंगे.
उप शिक्षा निदेशक ने दी बधाई
उप शिक्षा निदेशक राज कुमार ने पांचों स्वयंसेवियों को राज्य स्तरीय परेड में चयन होने पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. उन्होंने बताया कि स्वयं सेवियों को स्कूल से राज्य स्तरीय परेड तक आने-जाने की जिम्मेवारी जिला संवयक राम लाल को सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें: NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर