हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा शनिवार को फार्मासिस्ट (एलोपेथी) पोस्ट कोड 777 की लिखित परीक्षा हमीरपुर जिला में सुबह के सत्र में आयोजित की गई. लिखित परीक्षा के लिए 241 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे.
120 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी
सुपर मैग्रेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर की प्रिंसिपल वाटिका सूद ने बताया कि जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर की लिखित परीक्षा के लिए 120 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें से 30 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे थे, जबकि 90 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्रों में लिखित परीक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए थे.
12 परीक्षा केंद्र में हुई परीक्षा
आपको बता दें कि परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक दो परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई. जबकि शाम को जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर पोस्ट कोड 773 की लिखित परीक्षा हमीरपुर, शिमला, मंडी और धर्मशाला जोन में आयोजित की गई. इसके लिए 2288 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. लिखित परीक्षा के लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
पढ़ें: चंबा में भालुओं का आतंक, रिंडा और सिंगी पंचायत में दिखे 3 भालू, वीडियो वायरल