सुजानपुर/हमीरपुर: बच्ची का शव फंदे से झूलता हुआ मिलने से अवाहदेवी में सनसनी फैल गई. बच्ची की उम्र महज 12 साल थी. प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बगवाड़ा पंचायत के प्रधान संजीव कुमार ने बताया कि गांव में 12 साल की लड़की ने दोपहर तक पशुशाला में काम किया और बाद में अचानक चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
बगवाड़ा पंचायत के प्रधान संजीव कुमार ने बताया कि हालांकि उसे उपचार के लिए भोरंज अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
मृतिका के दो बहनें और एक भाई भी है. वहीं, यह भी पता चला है कि इस बच्ची की मां का भी कुछ वर्ष पहले देहांत हो चुका है. अवाहदेवी पुलिस चौकी के प्रभारी राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस छानबीन कर रही है.
बता दें प्रदेश में आए दिन आत्महत्या के मामले सामने आ रहे है. हाल ही में झंगी वेटनरी डिस्पेंसरी में कार्यरत फार्मासिस्ट ने मंगलवार सुबह जहरीला पदार्थ निगल लिया था,पीड़ित को हमीरपुर अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, अब महज 12 साल की बच्ची का यूं आत्महत्या कर लेना. पुलिस को ऐसे मामलों में सख्ती बरतने की जरूरत है और अपराथियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: डिस्पेंसरी में कार्यरत फार्मासिस्ट ने निगला जहर, सीनियर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप