ETV Bharat / state

Hamirpur news: हमीरपुर जिले के समताना खुर्द गांव में 11 घरों को खतरा, गांव में आई बड़ी दरारें, धंस रही जमीन - समताना खुर्द गांव में दरारें

जिला हमीरपुर के समताना खुर्द गांव में जमीन धंस रही है. यहां गांव में दरारें आ गई हैं. खतरे को देखते हुए 11 मकानों को खाली लोगों ने खाली कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर... (Hamirpur news) (Cracks in Samtana Khurd village).

Hamirpur news
हमीरपुर जिले के समताना खुर्द गांव में 11 घरों को खतरा
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 27, 2023, 6:52 PM IST

जनैहन ग्राम पंचायत प्रधान उद्धम सिंह जानकारी देते हुए.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर की जनैहन पंचायत के समताना खुर्द गांव में भूस्खलन से 11 मकान को खतरा पैदा हो गया है. गांव में खेतों, घरों के आंगनों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं जिस वजह से लोगों ने मकान भी खाली कर दिए हैं. यह परिवार अपने रिश्तेदारों के यहां शरण लेने को भी विवश है. इस मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि गांव में पहुंचे हैं लेकिन प्रशासन को सूचना के बावजूद कोई भी आधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है. कई दिन बीत जाने के बावजूद ग्रामीणों को कोई परी राहत नहीं दी गई है.

स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि प्रशासन को मामले की गंभीरता के बारे में सूचित किया गया है, लेकिन कोई मौके पर नहीं आया है पंचायत प्रतिनिधियों में भी प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत देने की मांग उठाई है, ताकि इन परिवारों का पुनर्वास किया जा सके. स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में मकान में रहना खतरे से खाली नहीं है. दहशत के साए में जी रहे लोग आस पड़ोस के घरों में अपनी रातें कट रहे हैं.

पीड़ित लोगों का कहना है की जमीन लगातार खिसकती जा रही है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. वह मदद के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें कोई सुरक्षित जगह आवंटित की जाए. ढलान पर बसे इस इलाके में जमीन पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ चुकी हैं तथा घरों के आसपास लगाए गए डंगे, खेत भी खिसक कर कई फीट नीचे जा चुके हैं. आंखों के सामने अपने खेत खलिहान मकान बर्बाद होता देख पीड़ित लोगों की आंखों में बेबसी साफ नजर आ रही है.

Hamirpur news
खतों में आई दरारें.

प्रभावित परिवारों के सदस्यों कुशल कुमार, अमरो देवि,भागी राम,भगवान दास, देवराज,रोशन, अश्वनी, राकेश, अमरनाथ, केहरो देवि व सिमरो का कहना है कि अब खतरे को देखते हुए अपने मकानों में रहने को तैयार नहीं है तथा प्रशासन से राहत की गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब यह जगह खतरे से खाली नहीं है ऐसे में प्रशासन उन्हें कहीं अन्य जगहों पर शिफ्ट कर दे. प्रभावित परिवारों में प्रशासन से जमीन उपलब्ध करवाने और मकान बनाने के लिए राहत राशि की मांग उठाई है.

Hamirpur news
घरों में आई दरारें,

जनैहन ग्राम पंचायत प्रधान उद्धम सिंह का कहना है कि लगभग 11 परिवारों के घरों को भूस्खलन के कारण खतरा पैदा हो गया है. यहां कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है. प्रशासन मौके का मुआयना करे तथा पीड़ितों के रहने के लिए कोई सुरक्षित जगह आवंटित की जाए. यह क्षेत्र अब रहने लायक नहीं है. खतरे को देखते हुए इन सभी परिवारों का पुनर्वास जरूरी है.

Hamirpur news
धंस रही जमीन

क्या कहते हैं अधिकारी

एसडीएम बड़सर रोहित शर्मा का कहना है कि समस्या का पता चला है. शीघ्र ही मौके का मुआयना कर राहत देने के प्रयास किए जाएंगे. जहां तक तिरपाल को वापस जमा करवाने की बात है ऐसा कोई नियम नहीं है, मामले की छानबीन की जाएगी. डीसी हमीरपुर हेमराज बैरवा का कहना है कि स्थानीय अधिकारियों को मामले में मौके पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. मामले में पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Hamirpur news: हमीरपुर में सैनिक के मकान पर गिरा डंगा, घर में आई दरारें, राहत न मिलने पर वीडियो मैसेज के जरिए प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

जनैहन ग्राम पंचायत प्रधान उद्धम सिंह जानकारी देते हुए.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर की जनैहन पंचायत के समताना खुर्द गांव में भूस्खलन से 11 मकान को खतरा पैदा हो गया है. गांव में खेतों, घरों के आंगनों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं जिस वजह से लोगों ने मकान भी खाली कर दिए हैं. यह परिवार अपने रिश्तेदारों के यहां शरण लेने को भी विवश है. इस मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि गांव में पहुंचे हैं लेकिन प्रशासन को सूचना के बावजूद कोई भी आधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है. कई दिन बीत जाने के बावजूद ग्रामीणों को कोई परी राहत नहीं दी गई है.

स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि प्रशासन को मामले की गंभीरता के बारे में सूचित किया गया है, लेकिन कोई मौके पर नहीं आया है पंचायत प्रतिनिधियों में भी प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत देने की मांग उठाई है, ताकि इन परिवारों का पुनर्वास किया जा सके. स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में मकान में रहना खतरे से खाली नहीं है. दहशत के साए में जी रहे लोग आस पड़ोस के घरों में अपनी रातें कट रहे हैं.

पीड़ित लोगों का कहना है की जमीन लगातार खिसकती जा रही है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. वह मदद के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें कोई सुरक्षित जगह आवंटित की जाए. ढलान पर बसे इस इलाके में जमीन पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ चुकी हैं तथा घरों के आसपास लगाए गए डंगे, खेत भी खिसक कर कई फीट नीचे जा चुके हैं. आंखों के सामने अपने खेत खलिहान मकान बर्बाद होता देख पीड़ित लोगों की आंखों में बेबसी साफ नजर आ रही है.

Hamirpur news
खतों में आई दरारें.

प्रभावित परिवारों के सदस्यों कुशल कुमार, अमरो देवि,भागी राम,भगवान दास, देवराज,रोशन, अश्वनी, राकेश, अमरनाथ, केहरो देवि व सिमरो का कहना है कि अब खतरे को देखते हुए अपने मकानों में रहने को तैयार नहीं है तथा प्रशासन से राहत की गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब यह जगह खतरे से खाली नहीं है ऐसे में प्रशासन उन्हें कहीं अन्य जगहों पर शिफ्ट कर दे. प्रभावित परिवारों में प्रशासन से जमीन उपलब्ध करवाने और मकान बनाने के लिए राहत राशि की मांग उठाई है.

Hamirpur news
घरों में आई दरारें,

जनैहन ग्राम पंचायत प्रधान उद्धम सिंह का कहना है कि लगभग 11 परिवारों के घरों को भूस्खलन के कारण खतरा पैदा हो गया है. यहां कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है. प्रशासन मौके का मुआयना करे तथा पीड़ितों के रहने के लिए कोई सुरक्षित जगह आवंटित की जाए. यह क्षेत्र अब रहने लायक नहीं है. खतरे को देखते हुए इन सभी परिवारों का पुनर्वास जरूरी है.

Hamirpur news
धंस रही जमीन

क्या कहते हैं अधिकारी

एसडीएम बड़सर रोहित शर्मा का कहना है कि समस्या का पता चला है. शीघ्र ही मौके का मुआयना कर राहत देने के प्रयास किए जाएंगे. जहां तक तिरपाल को वापस जमा करवाने की बात है ऐसा कोई नियम नहीं है, मामले की छानबीन की जाएगी. डीसी हमीरपुर हेमराज बैरवा का कहना है कि स्थानीय अधिकारियों को मामले में मौके पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. मामले में पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Hamirpur news: हमीरपुर में सैनिक के मकान पर गिरा डंगा, घर में आई दरारें, राहत न मिलने पर वीडियो मैसेज के जरिए प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.