चंबा: भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक चंबा जिला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 1-चुराह (अजा), 2-भरमौर (अजजा), 3-चम्बा, 4-डलहौजी और 5-भटियात के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य एक जनवरी 2021 की अहर्ता तारीख के आधार पर पूर्ण हो चुका है. डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची-2021 को 15 जनवरी को अन्तिम रूप से प्रकाशित भी कर दिया गया है.
3,72,382 मतदाताओं के नाम दर्ज
प्रारूप प्रकाशन के समय जिला की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में कुल 3,72,382 मतदाताओं के नाम दर्ज थे. फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के अन्तिम प्रकाशन के बाद जिला में अब कुल 3,76, 525 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 1,90,974 पुरूष और 1,85,551 महिलाएं शामिल हैं.
अन्तिम रूप से प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूची का निःशुल्क निरीक्षण सम्बन्धित जिला निर्वाचन कार्यालय/समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एडीएम/एसडीएम), समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदारों) के कार्यालयों में किया जा सकता है. इसके अलावा सभी मतदान केन्द्रों के बूथ लेबल अधिकारियों के पास भी सूची निरीक्षण के लिए उपलब्ध है.
मतदाता सूची 15 जनवरी से 21 जनवरी तक निरीक्षण के लिए उपलब्ध
फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रकाशित अन्तिम रूप 15 जनवरी से 21 जनवरी तक निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगा. इस अवधि के दौरान समस्त नागरिकों, युवाओं (विशेषकर 18 वर्ष आयु वर्ग के) व उनके अभिभावकों से आग्रह है कि वे अन्तिम रूप से प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम पंजीकृत होने की पुष्टि कर लें.
अगर कोई नाम छूट गया है, तो उसके लिये फार्म 6 भरकर पासपोर्ट फोटो व जन्म तिथि प्रमाण पत्र सहित सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एसडीएम) या सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार) के कार्यालयों में जमा करवाएं. मौजूदा फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में कोई भी व्यक्ति अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि विभागीय वेबसाइट www.ceohimachal.nic.in से 'हिमाचल प्रदेश की मतदाता सूचियां' लिंक पर जाकर कर सकता है.
टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क
जिला निर्वाचन कार्यालय में मतदाता सहायता केन्द्र की स्थापना भी की गई है, जिसमें टोल फ्री नंबर 1950 (जिला के भीतर) और 01899-1950 (जिला के बाहर से) पर काॅल करके पंजीकरण व चुनाव सम्बन्धी कोई भी जानकारी ली जा सकती है.
फोटोयुक्त मतदाता सूची-2021 अन्तिम रूप से प्रकाशित हो गया है. डीसी चंबा ने कहा कि अन्तिम रूप से प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूची 21 जनवरी तक निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी.अन्तिम प्रकाशन के बाद जिला में कुल 3,76, 525 मतदाता पंजीकृत है.
पढ़ें: शिमला पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, रोजाना 9:30 से 4 बजे तक होगा वैक्सीनेशन