चंबा: हिमाचल विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला मुख्यालय स्थित ओल्ड बस स्टैंड पर चल रही पार्किंग में दबिश दी. इस दौरान विजलेंस टीम ने इससे संबंधित रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया. विजिलेंस मनमाने तरीके से पार्किंग शुल्क वसूले जाने की शिकायत पर मौके पर पहुंची और छापेमारी की. विजिलेंस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो के एएसपी अभिमन्यु वर्मा ने खबर की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार शहर के पुराने बस अड्डे के पास पार्किंग में मनमाने ढंग से शुल्क वसूलने की शिकायतें विजिलेंस को मिल रही थी. जिस पर एएसपी विजिलेंस चंबा अभिमन्यु वर्मा की अगुवाई में एक टीम ने मामले की छानबीन के लिए रेड की. इस दौरान विजिलेंस टीम ने पार्किंग स्थल पर मौजूद कर्मचारी से पार्किंग शुल्क को लेकर पूछताछ की. साथ ही वाहन पार्किंग की काटी गई रसीद सहित अन्य रिकॉर्ड को कब्जे में ले लिया. मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि चंबा शहर के पुराने बस अड्डे को परिवहन निगम ने वाहन पार्किंग के लिए ठेकेदार को ठेके पर दिया हुआ है. इस पार्किंग स्थल में बकायदा घंटों के हिसाब से वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग शुल्क निर्धारित किए गए हैं, लेकिन यहां पर वाहन चालकों से पार्किंग के मनमाने दाम वसूले जाने की शिकायतें काफी समय से विजिलेंस विभाग को मिल रही थी. इन शिकायतों के आधार पर ही यह कार्रवाई की गई है.
विजिलेंस विभाग के एएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया पार्किंग स्थल का रिकॉर्ड कब्जे में लेने के साथ ही परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक से पार्किंग नीलामी की कापी सहित अन्य दस्तावेज मांगे गए हैं. उन्होंने बताया दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: सोलन में बारिश का पानी स्कूल में घुसा, उपमंडलाधिकारी कक्षा नहीं लगाने के दिए निर्देश