भरमौर: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शुक्रवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया. जब चंबा-होली मार्ग पर एक ट्रक गहरी खाई में जा गिरा. हादसा खड़ामुख के पास कुठेड़ हाइड्रो प्रोजेक्ट के पास हुआ है. सड़क से ट्रक कई मीटर गहरी खाई में जा गिरा और रावी नदी के किनारे पहुंच गया. इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
मलबे में फंस गए ट्रक सवार- ट्रक में ड्राइवर समत तीन लोग सवार थे. खाई में गिरने के बाद ट्रक के परखच्चे उड़ गए और तीनों ट्रक सवार लोग इस मलबे में दब गए. जिसके बाद हाइड्रो प्रोजेक्ट में काम करने वाले लोगों ने मौके पर पहुंचकर तीनों को बाहर निकाला. तीनों लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल- आस-पास मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी थी. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को स्थानीय अस्पताल भिजवाया. जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पुलिस फिलहाल हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
घायलों की हुई पहचान- पुलिस के मुताबिक घायलों की पहचान सुखराम (27 साल), कार्तिक धय्या (21 साल) और ओम राज के रूप में हुई है. सुखराम पंजाब के आनंदपुर साहिब और कार्तिक नंगल का रहने वाला है जबकि ओमराज चंबा जिले का निवासी है. वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस घायलों के बयान ले रही है और हादसे के कारणों की वजह तलाश रही है. इस हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए लेकिन गनीमत रही की किसी की जान नहीं गई.
रावी नदी के किनारे गिरा ट्रक: प्राप्त जानकारी के अनुसार होली मार्ग पर खड़ामुख के पास एक ट्रक, नंबर PB12N-0586 सड़क से अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. ट्रक सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यह ट्रक शुक्रवार तड़के होली से चंबा की तरफ जा रहा था. इस दौरान खड़ामुख के पास यह अनियंत्रित होकर रावी नदी के किनारे स्थित कुठेड़ हाइड्रो प्रोजेक्ट की मैट साइट पर जा गिरा.
ये भी पढे़ं: Chamba Fake Death Mystery Solved: BSF जवान ने रची अपनी मौत की झूठी साजिश, बेंगलुरु से जिंदा पकड़ कर लाई चंबा पुलिस