चंबा: पर्यटन स्थल चंबा जोत पर इन दिनों बर्फ को निहारने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. हालात यह है कि जोत में पर्यटकों की भीड़ के चलते जाम लग रहा है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बॉलीवुड की सुपर हिट फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' की शूटिंग के बाद यह स्थल चर्चा में आया था. पर्यटकों की पंसदीदा जगह बनते जा रहे चंबा जोत पर अब होटल और रेस्तरां का भी बन चुके हैं.
खज्जियार-डलहौजी के बाद चंबा जोत एक बड़े पर्यटक स्थल के रूप में उभर रहा है. इन दिनों बर्फ के बीच अठखेलियां करते हुए पर्यटकों को यहां देखा जा सकता है. चंबा जोत पर रोजाना पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.
बता दें कि सर्दियों में चंबा जोत पर भारी हिमपात होता है और मार्च माह तक यहां बर्फ रहती है. एक ओर जहां बर्फबारी स्थानीय लोगों के लिए आफत बनकर बरसती है. वहीं, दूसरी तरफ पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाते नजर आते हैं.
ये भी पढे़ं: ऊना में CAA के समर्थन में निकाली गई रैली, लोगों को बिल के बारे में दी गई जानकारी