ETV Bharat / state

चंबा जोत में बर्फ के बीच पर्यटकों की उमड़ी भीड़, जाम ने बढ़ाई लोगों की परेशानी - पर्यटन स्थल चंबा जोत

खज्जियार डलहौजी के बाद चंबा जोत एक बड़ा पर्यटक स्थल उभरने लगा है. इन दिनों बर्फ के बीच अठखेलियां करते हुए पर्यटकों को यहां देखा जा सकता है.

chamba jhot
चंबा जोत में बर्फ के बीच पर्यटकों की उमड़ी भीड़, जाम ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 6:24 PM IST

चंबा: पर्यटन स्थल चंबा जोत पर इन दिनों बर्फ को निहारने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. हालात यह है कि जोत में पर्यटकों की भीड़ के चलते जाम लग रहा है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बॉलीवुड की सुपर हिट फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' की शूटिंग के बाद यह स्थल चर्चा में आया था. पर्यटकों की पंसदीदा जगह बनते जा रहे चंबा जोत पर अब होटल और रेस्तरां का भी बन चुके हैं.

वीडियो.

खज्जियार-डलहौजी के बाद चंबा जोत एक बड़े पर्यटक स्थल के रूप में उभर रहा है. इन दिनों बर्फ के बीच अठखेलियां करते हुए पर्यटकों को यहां देखा जा सकता है. चंबा जोत पर रोजाना पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.

बता दें कि सर्दियों में चंबा जोत पर भारी हिमपात होता है और मार्च माह तक यहां बर्फ रहती है. एक ओर जहां बर्फबारी स्थानीय लोगों के लिए आफत बनकर बरसती है. वहीं, दूसरी तरफ पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाते नजर आते हैं.

ये भी पढे़ं: ऊना में CAA के समर्थन में निकाली गई रैली, लोगों को बिल के बारे में दी गई जानकारी

चंबा: पर्यटन स्थल चंबा जोत पर इन दिनों बर्फ को निहारने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. हालात यह है कि जोत में पर्यटकों की भीड़ के चलते जाम लग रहा है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बॉलीवुड की सुपर हिट फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' की शूटिंग के बाद यह स्थल चर्चा में आया था. पर्यटकों की पंसदीदा जगह बनते जा रहे चंबा जोत पर अब होटल और रेस्तरां का भी बन चुके हैं.

वीडियो.

खज्जियार-डलहौजी के बाद चंबा जोत एक बड़े पर्यटक स्थल के रूप में उभर रहा है. इन दिनों बर्फ के बीच अठखेलियां करते हुए पर्यटकों को यहां देखा जा सकता है. चंबा जोत पर रोजाना पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.

बता दें कि सर्दियों में चंबा जोत पर भारी हिमपात होता है और मार्च माह तक यहां बर्फ रहती है. एक ओर जहां बर्फबारी स्थानीय लोगों के लिए आफत बनकर बरसती है. वहीं, दूसरी तरफ पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाते नजर आते हैं.

ये भी पढे़ं: ऊना में CAA के समर्थन में निकाली गई रैली, लोगों को बिल के बारे में दी गई जानकारी

Intro:अजय शर्मा, चंबा
जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चंबा जोत पर बर्फ को निहारने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। हालात यह है कि जोत में पर्यटकों की भीड़ के चलते जाम लग रहा है। जिससे उन्हें परेशानी भी उठानी पड़ रही है। खासकर अवकाश वाले दिनों में जोत पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। अलबता पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों का भी व्यवसाय खूब चल निकला है।
Body:बता दे कि वालीवुड की सुपर हिट फिल्म गदर एक प्रेम कथा की शूटिंग के बाद यह स्थल चर्चा में आया था। इसके बाद साल दर साल पर्यटकों की संख्या में यहां ईजाफा हो रहा है। अलबत्ता पर्यटकों की पंसदीदा जगह बनते जा रहे चंबा जोत पर अब होटल और रेस्तरां का निर्माण हुआ है, वहीं कईयों के निर्माण चले हुए है। लिहाजा खज्जियार-डलहौजी के बाद चंबा जोत एक बड़ा पर्यटक स्थल उभरने लगा है। उधर, मौजूदा समय में चंबा जोत में बर्फ मौजूद है। लिहाजा स्थानीय लोगों के अलावा मैदानी क्षेत्रों से भी पर्यटक यहां पर पहुंच रहे है। लिहाजा बर्फ के बीच अठखेलियां करते हुए पर्यटकों को यहां देखा जा सकता है। Conclusion:कुल मिलाकर सफेद चादर में लिपटे चंबा जोत पर रोजाना पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। जिससे कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे है। बता दें कि सर्दियों में चंबा जोत पर भारी हिमपात होता है और मार्च माह तक यहां बर्फ रहती है। लिहाजा सीजन में स्थानीय लोगों के लिए दो से तीन माह किसी आफत से कम नहीं होते, वहीं पर्यटकों की यह पसंदीदा जगह बनती जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.