ETV Bharat / state

मणिमहेश यात्रा पर निकला कांगड़ा का युवक धनछो में गिरा, गंभीर घायल

मणिमहेश यात्रा पर आया श्रद्धालु गिरने से बुरी तरह से घायल हो गया है. घायल का उपचार सिविल अस्पताल भरमौर में किया जा रहा है.

MANIMAHESH
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 2:25 PM IST

चंबा: प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा पर आया एक श्रद्धालु गिरने से बुरी तरह से घायल हो गया है. यात्रा के पड़ाव धनछो में यह हादसा हुआ है. घायल का सिविल अस्पताल भरमौर में उपचार चल रहा है. घायल की पहचान विनय कुमार कांगड़ा (29) निवासी के तौर पर हुई है.

जानकारी के अनुसार युवक मणिमहेश यात्रा पर आया था. इस दौरान धनछो के पास वह अचानक गिर पड़ा. इस कारण उसकी दोनों टांगों में चोटें आई हैं. बता दें कि धनछो स्थित विभाग के स्वास्थ्य शिविर में घायल का प्राथमिक उपचार करवाने के बाद रेस्क्यू टीम ने पैदल हड़सर तक पहुंचाया. इसके बाद उपचार के लिए सिविल अस्पताल भरमौर में दाखिल किया गया है.

MANIMAHESH
धनछो में मणिमहेश यात्री गिरने पर हुआ घायल.

खंड चिक्तिसा अधिकारी डॉ. अंकित शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि बेहोशी की हालत में घायल को अस्पताल लाया गया था. घायल की टांगों में गंभीर चोटें आई है. फिलहाल घायल का भरमौर अस्पताल में ही ईलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: 15 घंटों से भरमौर में ब्लैक आउट, बैंकों व सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप

चंबा: प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा पर आया एक श्रद्धालु गिरने से बुरी तरह से घायल हो गया है. यात्रा के पड़ाव धनछो में यह हादसा हुआ है. घायल का सिविल अस्पताल भरमौर में उपचार चल रहा है. घायल की पहचान विनय कुमार कांगड़ा (29) निवासी के तौर पर हुई है.

जानकारी के अनुसार युवक मणिमहेश यात्रा पर आया था. इस दौरान धनछो के पास वह अचानक गिर पड़ा. इस कारण उसकी दोनों टांगों में चोटें आई हैं. बता दें कि धनछो स्थित विभाग के स्वास्थ्य शिविर में घायल का प्राथमिक उपचार करवाने के बाद रेस्क्यू टीम ने पैदल हड़सर तक पहुंचाया. इसके बाद उपचार के लिए सिविल अस्पताल भरमौर में दाखिल किया गया है.

MANIMAHESH
धनछो में मणिमहेश यात्री गिरने पर हुआ घायल.

खंड चिक्तिसा अधिकारी डॉ. अंकित शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि बेहोशी की हालत में घायल को अस्पताल लाया गया था. घायल की टांगों में गंभीर चोटें आई है. फिलहाल घायल का भरमौर अस्पताल में ही ईलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: 15 घंटों से भरमौर में ब्लैक आउट, बैंकों व सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप

Intro:
अजय शर्मा, चंबा
उतरी भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा पर आया एक श्रद्धालु गिरने से बुरी तरह से घालय हो गया है। यात्रा के पड़ाव धनछो में यह हादसा हुआ है। रेस्क्यू टीम ने घायल को उपचार हेतू हड़सर तक पहुंचाया, जहां से उसे सिविल अस्पताल भरमौर में दाखिल कर लिया गया है। घायल की पहचान कांगड़ा जिले के ज्वाली निवासी 29 वर्षीय विनय कुमार के तौर पर हुई है।
Body:जानकारी के अनुसार विनय कुमार यात्रा पर आया हुआ था। इस दौरान धनछो के पास वह अचानक गिर पड़ा। जिस कारण उसकी दोनों टांगों में चोटे आई है। धनछो स्थित विभाग के स्वास्थ्य शिविर में प्राथमिक उपचार मुहैया करवाने के बाद रेस्क्यू टीम ने उसे पैदल हड़सर तक पहुंचाया, जिसके बाद उसे एंबूलैंस से उपचार के लिए सिविल अस्पताल भरमौर में दाखिल किया गया है। Conclusion:उधर, खंड चिक्तिसा अधिकारी डा. अंकित शर्मा ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बेहोशी की हालत में घायल को अस्पताल लाया गया था, जिसे अब होश आ गया है। उन्होंने कहा कि घायल की टांगों में गंभीर चोटें आई है। नतीजतन उसे चंबा मेडिकल कालेज रैफर किया गया था, लेकिन बारिश के चलते भरमौर-चंबा एनएच बंद होने से उसका फिलहाल भरमौर अस्पताल में ही ईलाज चल रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.