ETV Bharat / state

चंबा मेडिकल कॉलेज में तीमारदारों के लिए नियमों में बदलाव, बिना टोकन नहीं मिलेगी एंट्री - Chamba Medical College

मेडिकल कॉलेज चंबा में आने वाले मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग अलग से टोकन कार्ड की प्रक्रिया शुरू कर रहा है. अस्पताल के गेट पे मरीज के साथ आए लोगों का टोकन कार्ड चेक होगा, उसके बाद ही अस्पताल में जाने की अनुमति मिलेगी. अस्पताल प्रशासन का प्रयास यही होगा की कम से कम मरीज और उनके रिश्तेदार अस्पताल का रुख करें.

Chamba Medical College
Chamba Medical College
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 4:12 PM IST

चंबा: मेडिकल कॉलेज चंबा में आने वाले मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग अलग से टोकन कार्ड की प्रक्रिया शुरू कर रहा है. चंबा का एक मात्र अस्पताल एवं कॉलेज होने के चलते जिला की पांच लाख से अधिक की आबादी इसी अस्पताल पर निर्भर है.

एक तरफ कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, तो दूसरी ओर मरीजों की संख्या में कमी लाने के लिए अब नए नियमों के मुताबिक टोकन के जरिए मरीज के साथ एक व्यक्ति अस्पताल में जा पाएगा. हालांकि अस्पताल के गेट पर मरीज के साथ आए लोगों का टोकन कार्ड चेक होगा, उसके बाद ही अस्पताल में जाने की अनुमति मिलेगी.

वीडियो.

अस्पताल प्रशासन का प्रयास यही होगा की मरीज और उनके साथ आने वाले लोग कम से कम अस्पताल का रुख करें, जिससे कोरोना वायरस जैसी महामरी चलते लोगों को परेशानियों का समाना ना करना पड़े. इसके लिए प्लान तैयार किया गया है और एक दो दिन में इस प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा.

चंबा मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. मोहन सिंह का कहना है कि चंबा जिला काफी दूरदराज के इलाकों में फैला है. यहां हर रोज सैकड़ों की संख्या में मरीज अस्पताल का रुख करते हैं. कोरोना महामारी के ध्यान में रखते हुए भीड़ को कम करने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों के साथ आए लोगों के लिए टोकन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है.

मरीज के साथ एक तीमारदार को ही अस्पताल के अंदर आने की अनुमति होगी. अस्पताल प्रबंधन इस प्रक्रिया को जल्द शुरू करेगा. हर मरीज के रिश्तेदार या साथ आए व्यक्ति को एक टोकन दिया जाएगा. जिसे गेट पर दिखाने के बाद ही अस्पताल में एंट्री मिलेगी.

पढ़ें: लोगों ने अपने घरों में लगा लिए इस किले के पत्थर, गुरु गोबिंद सिंह ने रखी थी नींव

चंबा: मेडिकल कॉलेज चंबा में आने वाले मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग अलग से टोकन कार्ड की प्रक्रिया शुरू कर रहा है. चंबा का एक मात्र अस्पताल एवं कॉलेज होने के चलते जिला की पांच लाख से अधिक की आबादी इसी अस्पताल पर निर्भर है.

एक तरफ कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, तो दूसरी ओर मरीजों की संख्या में कमी लाने के लिए अब नए नियमों के मुताबिक टोकन के जरिए मरीज के साथ एक व्यक्ति अस्पताल में जा पाएगा. हालांकि अस्पताल के गेट पर मरीज के साथ आए लोगों का टोकन कार्ड चेक होगा, उसके बाद ही अस्पताल में जाने की अनुमति मिलेगी.

वीडियो.

अस्पताल प्रशासन का प्रयास यही होगा की मरीज और उनके साथ आने वाले लोग कम से कम अस्पताल का रुख करें, जिससे कोरोना वायरस जैसी महामरी चलते लोगों को परेशानियों का समाना ना करना पड़े. इसके लिए प्लान तैयार किया गया है और एक दो दिन में इस प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा.

चंबा मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. मोहन सिंह का कहना है कि चंबा जिला काफी दूरदराज के इलाकों में फैला है. यहां हर रोज सैकड़ों की संख्या में मरीज अस्पताल का रुख करते हैं. कोरोना महामारी के ध्यान में रखते हुए भीड़ को कम करने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों के साथ आए लोगों के लिए टोकन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है.

मरीज के साथ एक तीमारदार को ही अस्पताल के अंदर आने की अनुमति होगी. अस्पताल प्रबंधन इस प्रक्रिया को जल्द शुरू करेगा. हर मरीज के रिश्तेदार या साथ आए व्यक्ति को एक टोकन दिया जाएगा. जिसे गेट पर दिखाने के बाद ही अस्पताल में एंट्री मिलेगी.

पढ़ें: लोगों ने अपने घरों में लगा लिए इस किले के पत्थर, गुरु गोबिंद सिंह ने रखी थी नींव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.