ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते प्रकृति में निखार, चमेरा झील का पानी हुआ साफ

चंबा जिला की सबसे खूबसूरत पर्यटन झील चमेरा लॉकडाउन के चलते काफी निखर चुकी है. इस झील में कई नदी-नालों का पानी आता है. इसके बावजूद आजकल इस झील में काफी सुधार देखने को मिल रहा है. यह झील पर्यटन नगरी डलहौजी से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है.

Chamera lake
पर्यटन झील चमेरा के पानी में निखार.
author img

By

Published : May 22, 2020, 3:51 PM IST

Updated : May 23, 2020, 10:33 AM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में एहतियात बरत रहे हैं. वहीं, प्रकृति दिन-प्रतिदिन निखरती जा रही है. इन दिनों लॉकडाउन की वजह से चंबा जिला के कई खूबसूरत पर्यटन स्थल निखर रहे हैं और इनकी खूबसूरती को चार चांद लग गए हैं. चंबा जिले की सबसे खूबसूरत पर्यटन झील चमेरा लॉकडाउन के चलते काफी निखर चुकी है.

इस झील में कई नदी-नालों का पानी आता है. इसके बावजूद आजकल इस झील में काफी सुधार देखने को मिल रहा है. बता दें कि हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक झील का दीदार करने के लिए आते हैं और इस झील में बोटिंग कर लुत्फ भी उठाते हैं. चमेरा झील पर कई परिवारों का रोजगार भी निर्भर करता है.

वीडियो.

पर्यटक चमेरा झील में बोटिंग करना नहीं भूलते हैं. यह झील पर्यटन नगरी डलहौजी से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. हालांकि लॉकडाउन के चलते इन दिनों बोटिंग नहीं हो पा रही है. इसके चलते कई परिवारों को रोजगार भी नहीं मिल पा रहा है. इसके बावजूद प्रकृति में ऐसा निखार पहली बार देखने को मिला है.

स्थानीय युवाओं का कहना है कि लॉकडाउन के चलते सब लोग अपने घरों में हैं. वहीं, दूसरी तरफ प्रकृति में काफी निखार देखने को मिला है. चमेरा झील इन दिनों काफी स्वस्थ दिखाई दे रही है. इतना साफ सुथरा पानी पहली बार देखने को मिला है. इस झील में कई नदी नालों का पानी भी आता है. इसके बावजूद झील की खूबसूरती और बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: बेदर्द अफसरशाही: दिव्यांग महिला के कंधों पर सौंप दी 13 हजार उपभोक्ताओं का बिल जमा करने की जिम्मेदारी

चंबा: हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में एहतियात बरत रहे हैं. वहीं, प्रकृति दिन-प्रतिदिन निखरती जा रही है. इन दिनों लॉकडाउन की वजह से चंबा जिला के कई खूबसूरत पर्यटन स्थल निखर रहे हैं और इनकी खूबसूरती को चार चांद लग गए हैं. चंबा जिले की सबसे खूबसूरत पर्यटन झील चमेरा लॉकडाउन के चलते काफी निखर चुकी है.

इस झील में कई नदी-नालों का पानी आता है. इसके बावजूद आजकल इस झील में काफी सुधार देखने को मिल रहा है. बता दें कि हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक झील का दीदार करने के लिए आते हैं और इस झील में बोटिंग कर लुत्फ भी उठाते हैं. चमेरा झील पर कई परिवारों का रोजगार भी निर्भर करता है.

वीडियो.

पर्यटक चमेरा झील में बोटिंग करना नहीं भूलते हैं. यह झील पर्यटन नगरी डलहौजी से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. हालांकि लॉकडाउन के चलते इन दिनों बोटिंग नहीं हो पा रही है. इसके चलते कई परिवारों को रोजगार भी नहीं मिल पा रहा है. इसके बावजूद प्रकृति में ऐसा निखार पहली बार देखने को मिला है.

स्थानीय युवाओं का कहना है कि लॉकडाउन के चलते सब लोग अपने घरों में हैं. वहीं, दूसरी तरफ प्रकृति में काफी निखार देखने को मिला है. चमेरा झील इन दिनों काफी स्वस्थ दिखाई दे रही है. इतना साफ सुथरा पानी पहली बार देखने को मिला है. इस झील में कई नदी नालों का पानी भी आता है. इसके बावजूद झील की खूबसूरती और बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: बेदर्द अफसरशाही: दिव्यांग महिला के कंधों पर सौंप दी 13 हजार उपभोक्ताओं का बिल जमा करने की जिम्मेदारी

Last Updated : May 23, 2020, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.