चम्बा: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते सरकार भी काफी चिंतित है. यही हाल चंबा जिला का भी है यहां भी हर रोज कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते जिला प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ने लगी हैं.
इसी बीच शादी समारोह भी हो रहे हैं और हिमाचल सरकार ने शादी में 20 से अधिक लोगों के शामिल होने पर की मनाही की है. लेकिन कुछ लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं है. चंबा जिले के अंतर्गत आने वाले तीसा में 3 परिवारों ने शादियां की हैं जहां 20 से अधिक लोग शामिल हुए और धाम का प्रबंध किया था इस पर तीसा प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए तीनों परिवारों के खिलाफ जुर्माना लगाया है.
प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश
एक तरफ कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं दूसरी और लोग लापरवाही भी बरतने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. जिसका खामियाजा प्रशासन को भुगतना पड़ रहा है क्योंकि जो लोग शादी समारोह में शामिल हो रहे हैं. वह लोग किन-किन लोगों से मिलते हैं उनको ट्रेस कर पाना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. ऐसे में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए निर्देश दिए हैं कि भविष्य में अगर इस तरह के आयोजन हुए प्रशासन सख्ती के साथ पेश आएगा और नियमानुसार कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
क्या कहते हैं तीसा के एसडीएम मनीष चौधरी
एसपी मनीष चौधरी ने इस मामले में कहा कि उनके क्षेत्र में तीन जगह शादियां हो रही थीं और पाया कि सरकार के दिशा निर्देशों की पालना नहीं हो रही है. इसी के चलते तीनों शादियों में तीनों परिवारों के खिलाफ पांच ₹5000 जुर्माना लगाया गया है और भविष्य में इस तरह के आयोजन को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें: चंबा: मांझली पंचायत को किया गया सील, ये है वजह