चंबा: चंबा में पुलिस मुख्यालय में जिलास्तरीय संयुक्त सलाहकार एवं कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक एसपी एस अरुल कुमार ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम जनता से पुलिस के संबंध मैत्रीपूर्ण होने चाहिए और पुलिस जनता की सेवा के लिए ही है. लोगों को खाकी वर्दी से किसी प्रकार का भय नहीं होना चाहिए.
एसपी एस अरुल कुमार ने सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया कि वह जनता के साथ मित्रतापूर्ण संबंध बनाएं, जिसस आम जनता बिना किसी भय के पुलिस का साथ दे. बैठक के दौरान जिला और सीमांत क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याएं सुनकर उनका निवारण किया गया.
क्या कहते है चंबा एस अरुल कुमार :
एसपी चंबा एस अरुल कुमार का कहना है कि चंबा में पुलिस को निर्देश दिए गए है कि हमें लोगों से कैसे समन्वयक बैठाना होगा, जिससे पुलिस और आम जनता बेहतर तरीके से काम कर सके. हालांकि सभी थानों के डीएसपी और थाना प्रभारियों को जल्द पेंडिंग केस निपटाने के बारे में कहा गया है.
पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को लंबित मामलों की जांच तुरंत पूरी करने, मादक पदार्थ, यातायात, आबकारी अधिनियमों के तहत अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अजय कुमार, उप पुलिस अधीक्षक डलहौजी रोहिन डोगरा सहित अन्य मौजूद रहे.