चंबा: मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. जिला चंबा के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात का दौर जारी हो गया है, जबकि निचले इलाकों में बारिश का दौर शुरू होने से लोगों को ठंड से दो चार होना पड़ रहा है.
बता दें कि मौसम विभाग ने तीन और चार जनवरी को जिला चंबा के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया था. वहीं, चंबा के डलहौजी, सलूणी, तीसा, पांगी जैसे उपमंडलों के पहाड़ी इलाकों में सुबह से ही भारी बर्फबारी हो रही है. कई इलाकों में एक फीट से ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है.
तीसा के बैरागढ़ समेत कई इलाकों में डेढ़ फीट तक हिमपात हो चुका है. इसके अलावा कई ऐसे ग्रामीण क्षेत्र हैं, जहां लगातार बर्फबारी होने से लोगों को दिक्कतें पेश आ रही हैं. जिला के साच पास पर करीब दो से तीन फीट तक हिमपात होने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. हालांकि पांगी घाटी को जाने वाला साच पास दर्रा पहले से बंद था. ऐसे में भारी बर्फबारी से और मुश्किलें पेश आने वाली है.
ये भी पढ़ें: चंबा के 52 स्कूलों को मिलेंगे अपने भवन, 9 करोड़ पांच लाख से बदलेगी तस्वीर