ETV Bharat / state

चंबा बॉर्डर स्थित पुलिस चौकी संघणी की हालत जर्जर, दफ्तर और मैस चलाना मजबूरी - sanghani police chowki

बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी संघणी की हालत जर्जर हो गई है,लेकिन इसी में जवानों को काम करने के साथ मैस भी चलाना पड़ रहा है. भवन निर्माण के लिए राशि मंजूर की गई थी, लेकिन भवन निर्माण के लिए जगह कम पड़ गई.

In Chamba the condition of Sanghni a police post on the border worsened
पुलिस चौकी संघणी की हालत जर्जर
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 1:03 PM IST

चंबा: 'हमको महफूज रखते हैं जो अफसोस वो खुद महफूज नहीं.' बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी संघणी की बदतर हालत पर बात की जाए तो यह पंक्तियां इस बात की तस्दीक करती है. भवन की हालत इतनी दयनीय हो चुकी है कि खिड़कियों में शीशे टूटने के बाद गत्तों को लगाया गया है. वहीं, शौचालय की दीवारों की हालत जर्जर है, लेकिन इसी दफ्तर और मैस चलाना मजबूरी है.

वीडियो रिपोर्ट

धनराशि मंजूर,लेकिन जगह कम

पुलिस चौकी संघणी के भवन निर्माण के लिए धनराशि मंजूर है, लेकिन विभाग दयनीय हालत में पड़े भवन की सुध नहीं ले रहा .पुलिस चौकी संघणी के भवन को नए सिरे से निर्माण करने के लिए सरकार ने संबधित विभाग को करीब 1 लाख 80 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं. संबंधित विभाग ने भवन निर्माण के लिए धनराशि लोक निर्माण के पास जमा करवा दी. विभाग ने भवन को कमेटी से असुरक्षित करवा कर भवन को डिस्मेंटल कर दिया, लेकिन भवन का नए सिरे से निर्माण करने में लोक निर्माण को डिजाइन के मुताबिक भूमि कम पड़ गई. इस वजह से भवन का काम अधर में लटका है. इस कारण एक कमरे में चौकी चल रही और जवानों को परेशान होना पड़ रहा है.

10 महीनों से परेशानी

एक कमरे में चौकी चलने से 5 पुलिस जवानों के साथ 30 एसपीओ को काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भवन निर्माण एजेंसी के अधिकारियों की मानें तो विभाग ने भवन निर्माण के लिए जो डिजाइन दिया हउस के मुताबिक भूमि कम पड़ रही है दस माह पूर्व भवन को डिस्मेंटल किया गया है. वहीं, डीएसपी रामकरण सिंह राणा ने बताया परेशानी तो है, लेकिन इस दिशा में काम किया जा रहा है. अधिकारियों को इस बारे में बताया गया है और जल्द ही भवन का निर्माण होगा.

ये भी पढ़ें: चंबा में कोरोना संक्रमित युवक की मां और एक महिला रिश्तेदार भी निकली कोरोना पॉजिटिव

चंबा: 'हमको महफूज रखते हैं जो अफसोस वो खुद महफूज नहीं.' बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी संघणी की बदतर हालत पर बात की जाए तो यह पंक्तियां इस बात की तस्दीक करती है. भवन की हालत इतनी दयनीय हो चुकी है कि खिड़कियों में शीशे टूटने के बाद गत्तों को लगाया गया है. वहीं, शौचालय की दीवारों की हालत जर्जर है, लेकिन इसी दफ्तर और मैस चलाना मजबूरी है.

वीडियो रिपोर्ट

धनराशि मंजूर,लेकिन जगह कम

पुलिस चौकी संघणी के भवन निर्माण के लिए धनराशि मंजूर है, लेकिन विभाग दयनीय हालत में पड़े भवन की सुध नहीं ले रहा .पुलिस चौकी संघणी के भवन को नए सिरे से निर्माण करने के लिए सरकार ने संबधित विभाग को करीब 1 लाख 80 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं. संबंधित विभाग ने भवन निर्माण के लिए धनराशि लोक निर्माण के पास जमा करवा दी. विभाग ने भवन को कमेटी से असुरक्षित करवा कर भवन को डिस्मेंटल कर दिया, लेकिन भवन का नए सिरे से निर्माण करने में लोक निर्माण को डिजाइन के मुताबिक भूमि कम पड़ गई. इस वजह से भवन का काम अधर में लटका है. इस कारण एक कमरे में चौकी चल रही और जवानों को परेशान होना पड़ रहा है.

10 महीनों से परेशानी

एक कमरे में चौकी चलने से 5 पुलिस जवानों के साथ 30 एसपीओ को काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भवन निर्माण एजेंसी के अधिकारियों की मानें तो विभाग ने भवन निर्माण के लिए जो डिजाइन दिया हउस के मुताबिक भूमि कम पड़ रही है दस माह पूर्व भवन को डिस्मेंटल किया गया है. वहीं, डीएसपी रामकरण सिंह राणा ने बताया परेशानी तो है, लेकिन इस दिशा में काम किया जा रहा है. अधिकारियों को इस बारे में बताया गया है और जल्द ही भवन का निर्माण होगा.

ये भी पढ़ें: चंबा में कोरोना संक्रमित युवक की मां और एक महिला रिश्तेदार भी निकली कोरोना पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.