चंबा: देश-प्रदेश के साथ-साथ चंबा में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. चंबा में कोरोना में कोरोना के स्ट्रेन का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चंबा में इकट्ठे किए गए सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे हैं.
दिल्ली में होगी 5 प्रतिशत सैंपल की जांच
स्वास्थ्य विभाग चंबा ने कुछ दिन जांच के लिए सैंपल शिमला भेजे थे. शिमला से इन सैंपलों को दिल्ली स्थित बायोलॉजी लैब में भेजा गया है. अभी तक सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है. देश और प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार दूसरी लहर काफी खतरनाक हो सकती है. चंबा में रोजाना 30 से 40 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. नए स्ट्रेन का पता लगाने के लिए सरकार के दिशा निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों से सैंपल एकत्रित किए गए हैं. इसी कड़ी में चंबा जिले में भी पिछले महीने एकत्रित किए सैंपलों में पांच प्रतिशत सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 7 नए ऑक्सीजन प्लांट जल्द होंगे चालू, कोरोना मरीजों के लिए बेड की क्षमता भी होगी दोगुनी: CM