चंबा: सदर विधायक पवन नैयर ने वीरवार को कोरोना वैक्सीनेशन के तहत पहला टीका लगवाया. कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला में वैक्सीनेशन को पहले से अधिक बढ़ा दिया गया है. इसी क्रम में अब निर्धारित वैक्सीनेशन सेंटरों के अलावा ग्रामीण स्तर पर भी टीकाकरण को शुरू किया गया है.
कोरोना गाइंडलाइंस पालन करने की अपील
सदर विधायक पवन नैयर ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव और सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देशों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है. इन नियमों व दिशा-निर्देशों का पालन कर हम स्वयं और अपने परिवार को इस महामारी से बचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा भी लोगों को कई बार कोरोना महामारी से बचाव व सुरक्षा के उपाय अपनाने बारे आग्रह किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर शहरी निकायों के प्रतिनिधियों के साथ CM की समीक्षा बैठक, मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश
उन्होंने कहा कि वह पहले भी कोरोना का टीका लगवाने पहुंचे थे. उन्हें चिकित्सीय टीम ने कुछ टेस्ट करवाने के बाद ही टीका लगवाने की सलाह दी थी. इसी के तहत वीरवार को अन्य टेस्टों की रिपोर्ट आने के बाद वे कोरोना का टीका लगवाने के लिए पहुंचे हैं.
कोरोना टीका पूरी तरह सुरक्षित: पवन नैय्यर
कोरोना महामारी से बचाव व सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देशों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है. इन नियमों व दिशा-निर्देशों का पालन कर हम स्वयं और अपने परिवार को इस महामारी से बचा सकते हैं. कोरोना टीका पूरी तरह सुरक्षित है. सदर विधायक पवन नैयर ने टीकाकरण करवाने के बाद ये बात कही.
ये भी पढ़ें: चंबा में दूल्हे समेत बारात बन गई थी पत्थर! आज भी मौजूद है निशानी