चंबा: बनीखेत के प्राचीन नाग मंदिर में शनिवार देर रात दानपात्र का ताला तोड़कर नकदी उड़ा ली. शातिर ने पहले मंदिर में तीन-चार बार माथा टेका और दानपात्र को घसीटकर बाहर ले आया. इसके बाद ताला तोड़कर फरार हो गया. पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जानकारी के अनुसार आरोपी ने शनिवार देर रात को मंदिर के अंदर जाकर दानपात्र को बाहर निकाला और मंदिर के प्रांगण में पत्थर से दानपात्र पर लगे ताले को तोड़कर उसके अंदर रखी नकदी को चुराया. पैसे चोरी करने के बाद वह वहां से भाग गया. यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
अगली सुबह जब पुजारी मंदिर में पूजना करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने टूटे हुए दानपात्र को देखा. इसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मंदिर में जाकर घटना का जायजा लिया साथ ही सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला. फुटेज में चोरी करने वाले व्यक्ति की पहचान की गई, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस पूरी तरह से जुट गई है.
एसएचओ आशीष पठानिया ने बताया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है. उसके घर पर पुलिस ने दबिश दी. जहां पर पता चला कि वह मानसिक रूप से परेशान है. फिलहाल, पुलिस विभिन्न स्थानों पर आरोपी की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- धर्मशाला कन्ने पच्छाद उपचुनाव लेई कल डाले जाणे वोट, प्यागा 7 बजे ते शुरू होणी वोटिंग