चंबाः हिमाचल प्रदेश सरकार बेहतर सड़क सुविधाएं देने की बात करती है, लेकिन चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर कंदला के पास बनी पुली की रेलिंग टूटने से हादसे होने का खतरा बढ़ गया है, लेकिन इसकी और किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.
हादसे होने का बढ़ने लगा अंदेशा
बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर सड़क सुविधाओं के साथ-साथ अन्य सुविधाओं की भी बात करती है, लेकिन जिस तरह से कंदला नाला में बनी पुली की दोनों तरफ की रेलिंग टूटी है उससे अब हादसे होने का अंदेशा बढ़ने लगा है. इस मार्ग पर हर रोज सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां गुजरती हैं. कई बार वाहन चालकों ने जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी को भी कहा है, लेकिन कोई असर होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है, जिसके चलते वाहन चालकों की परेशानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
जल्द इस पुली को ठीक करने की पीडब्ल्यूडी
ऐसे में वाहन चालकों ने मांग करते हुए कहा है कि पीडब्ल्यूडी जल्द इस पुली को ठीक करे, ताकि यहां से सफर करने में आसानी हो सके. इस पुली से गुजरना वाले वाहन चालकों के लिए मौत को दावत देना जैसे होता है ऐसे में जिला प्रशासन विभाग जल्द कार्रवाई करे.
क्या कहते हैं तीसा मण्डल के अधिशाषी अभियंता
अधिशासी अभियंता दीपक महाजन का कहना है कि इस पुली को ठीक करने के लिए विभाग जल्द कार्य शुरू करेगा ताकि लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. उन्होंने बताया है कि विभाग जल्द इस रेलिंग को बना देगा, ताकि यहां से गुजरने वाली गाड़ियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.
ये भी पढ़ें: 24 मई को निर्वासित तिब्बत संसद का अतिरिक्त सत्र बुलाया गया