ETV Bharat / state

आखिर खत्म हुआ इंतजार, बड़ा भंगाल के लिए सड़क निर्माण शुरु - Bada Bhanghal news

अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल के लिए सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रस्तावित करीब 21 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण एक निजी कंपनी को सौंपा गया है. इस निर्माण पर 42.75 करोड की राशि खर्च की जाएगी. बता दें कि इस सड़क के निर्माण से बजोल पंचायत के अति दुर्गम गांवों सिंदी, त्रांगडी, धारडी, खनार व ग्रोंडा को भी सुविधा मिल सकेगी.

Road construction started for Bada Bhanghal
बड़ा भंगाल सड़क
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 10:06 AM IST

Updated : Jun 7, 2020, 12:57 PM IST

चंबा: दशकों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार प्रदेश के अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल के लिए सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रस्तावित करीब 21 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण एक निजी कंपनी को सौंपा गया है. रावी नदी से मशीनों को पार करने के बाद शनिवार को सड़क का निर्माण भी विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार पठानकोट की निजी कंपनी जेक्शन को इस निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है .21.400 किलोमीटर लंबे इस सड़क के बीच में दो पुलों का निर्माण भी होगा, जिसका काम भी इसी कंपनी को दिया गया है.

वीडियो.

इसके चलते हिमाचल का कालापानी कहे जाने वाले बड़ा भंगाल के साथ-साथ बजोल पंचायत के करीब आधा दर्जन गांवों को सड़क सुविधा से जुड़ने की उम्मीद है. खबर की पुष्टि लोक निर्माण विभाग के होली स्थित सहायक अभियंता आरके मरोल ने की है.

बता दें कि कांगड़ा जिला का बडा भंगाल प्रदेश के अति दुर्गम क्षेत्रों में शामिल है. बडा भंगाल तक पहुंचने के लिए कांगड़ा जिला के बीड़ से वाया थमसर जोत होकर पैदल पहुंचा जा सकता है, जबकि एक अन्य रास्ता भरमौर की होली घाटी से है.

वहीं, सर्दियों में बडा भंगाल करीब 6 महीने तक शेष विश्व से पूरी तरह से कटा रहता है. बडा भंगाल को सड़क सुविधा से जोड़ने की कवायद दशकों पहले शुरू हुई थी, लेकिन वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की हरी झंडी के लिए यह सड़क योजना लंबे समय तक लटकी रही. लिहाजा दशकों के इंतजार के बाद वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से सड़क निर्माण को हरी झंडी मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया आयोजित कर पठानकोट की निजी कंपनी जेक्शन को इस निर्माण का जिम्मा सौंपा है.

Bada Bhanghal Road
सड़क निर्माण शुरु करने से पहले नारियल फोड़ते लोग

बजोल के राजगुंदा से बडा भंगाल तक यह कुल 21.4 किलोमीटर सड़क बनेगी और इस निर्माण पर 42.75 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी. इस सड़क के निर्माण से बजोल पंचायत के अति दुर्गम गांवों सिंदी, त्रांगडी, धारडी, खनार व ग्रोंडा को भी सुविधा मिल सकेगी.

उधर, लोक निर्माण विभाग के होली स्थित सहायक अभियंता आरके मरोल का कहना है कि शनिवार को बडा भंगाल के लिए सड़क का निर्माण शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पीएमजीवाईएस के तहत यह निर्माण होगा और इस पर करोड़ों की राशि खर्च की जाएगी.

सर्दियों में विश्व से कट जाता है बडा भंगाल

बडा भंगाल सर्दियों में भारी बर्फबारी के चलते पूरे विश्व से पूरी तरह से कट जाता है. आपातकाल स्थिति में मौसम साफ होने पर हेलीकॉप्टर सेवा ही यहां मिल पाती है. इस क्षेत्र को सड़क से जोड़ने की लंबे समय से मांग चली आ रही थी. लिहाजा अब सड़क निर्माण शुरू होने के साथ ही बडा भंगाल के लोगों को अच्छे दिनों की आस भी प्रबल हो गई है.

ये भी पढ़ें: इस गांव तक नहीं पहुंची सड़क, 8 KM तक पालकी में उठाकर सड़क तक पहुंचाई गर्भवती महिला

चंबा: दशकों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार प्रदेश के अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल के लिए सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रस्तावित करीब 21 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण एक निजी कंपनी को सौंपा गया है. रावी नदी से मशीनों को पार करने के बाद शनिवार को सड़क का निर्माण भी विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार पठानकोट की निजी कंपनी जेक्शन को इस निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है .21.400 किलोमीटर लंबे इस सड़क के बीच में दो पुलों का निर्माण भी होगा, जिसका काम भी इसी कंपनी को दिया गया है.

वीडियो.

इसके चलते हिमाचल का कालापानी कहे जाने वाले बड़ा भंगाल के साथ-साथ बजोल पंचायत के करीब आधा दर्जन गांवों को सड़क सुविधा से जुड़ने की उम्मीद है. खबर की पुष्टि लोक निर्माण विभाग के होली स्थित सहायक अभियंता आरके मरोल ने की है.

बता दें कि कांगड़ा जिला का बडा भंगाल प्रदेश के अति दुर्गम क्षेत्रों में शामिल है. बडा भंगाल तक पहुंचने के लिए कांगड़ा जिला के बीड़ से वाया थमसर जोत होकर पैदल पहुंचा जा सकता है, जबकि एक अन्य रास्ता भरमौर की होली घाटी से है.

वहीं, सर्दियों में बडा भंगाल करीब 6 महीने तक शेष विश्व से पूरी तरह से कटा रहता है. बडा भंगाल को सड़क सुविधा से जोड़ने की कवायद दशकों पहले शुरू हुई थी, लेकिन वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की हरी झंडी के लिए यह सड़क योजना लंबे समय तक लटकी रही. लिहाजा दशकों के इंतजार के बाद वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से सड़क निर्माण को हरी झंडी मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया आयोजित कर पठानकोट की निजी कंपनी जेक्शन को इस निर्माण का जिम्मा सौंपा है.

Bada Bhanghal Road
सड़क निर्माण शुरु करने से पहले नारियल फोड़ते लोग

बजोल के राजगुंदा से बडा भंगाल तक यह कुल 21.4 किलोमीटर सड़क बनेगी और इस निर्माण पर 42.75 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी. इस सड़क के निर्माण से बजोल पंचायत के अति दुर्गम गांवों सिंदी, त्रांगडी, धारडी, खनार व ग्रोंडा को भी सुविधा मिल सकेगी.

उधर, लोक निर्माण विभाग के होली स्थित सहायक अभियंता आरके मरोल का कहना है कि शनिवार को बडा भंगाल के लिए सड़क का निर्माण शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पीएमजीवाईएस के तहत यह निर्माण होगा और इस पर करोड़ों की राशि खर्च की जाएगी.

सर्दियों में विश्व से कट जाता है बडा भंगाल

बडा भंगाल सर्दियों में भारी बर्फबारी के चलते पूरे विश्व से पूरी तरह से कट जाता है. आपातकाल स्थिति में मौसम साफ होने पर हेलीकॉप्टर सेवा ही यहां मिल पाती है. इस क्षेत्र को सड़क से जोड़ने की लंबे समय से मांग चली आ रही थी. लिहाजा अब सड़क निर्माण शुरू होने के साथ ही बडा भंगाल के लोगों को अच्छे दिनों की आस भी प्रबल हो गई है.

ये भी पढ़ें: इस गांव तक नहीं पहुंची सड़क, 8 KM तक पालकी में उठाकर सड़क तक पहुंचाई गर्भवती महिला

Last Updated : Jun 7, 2020, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.