चंबाः मौसम खराब होने के तीन दिनों के बाद खडामुख-भरमौर मार्ग पर महज करीब चालीस मिनट के लिए ही हल्के वाहनों की आवाजाही हो सकी. लाहल ढांक में काली माता मंदिर के पास गुरुवार देर शाम फिर चट्टानों के साथ मलबा सड़क पर आ गिरा. नतीजतन भरमौर के लिए फिर से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. अब शुक्रवार सुबह सड़क को बहाल करने का कार्य शुरू किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को एनएच प्रबंधन पैदल रास्ते को खोलने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य आरंभ किया. विशालकाय चट्टानों के नीचे दफन हुई सड़क को यातायात के लिए बहाल होने की किसी को भी आज उम्मीद नहीं थी. बावजूद इसके एनएच के अधिशाषी अभियंता ने टीम सहित शाम के वक्त सड़क को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया. जिससे दोनों तरह फंसे हल्के वाहन भी आर-पार हो गए.
हल्के वाहनों के लिए सड़क बहाल होने के करीब चालीस मिनट बाद ही दोबारा इसी स्थान पर भूस्खलन हुआ और यातायात ठप पड़ गया. बताया जा रहा है कि यहां पर रूक-रूक कर चट्टानें गिर रही हैं. ऐसे में देर शाम को सड़क बहाल करना मुमकिन नहीं है. नतीजतन अब शुक्रवार सुबह ही सड़क यातायात के लिए बहाल हो पाएगी.
एनएच अधिशाषी अभियंता राजेंद्र शेखड़ी का कहना है कि काली माता मंदिर के पास दोबारा लैंडस्लाइड होने से सड़क बंद हो गई है. अब शुक्रवार सुबह ही सड़क यातायात के लिए खुल पाएगी क्योंकि रूक रूक कर यहां पत्थर और मलबा गिर रहा है. सुरक्षा को ध्यान में रखकर अब सुबह ही सड़क बहाल की जाएगी.
पढ़ेंः किन्नौर के मुख्य द्वार पर डॉक्टरों की टीम तैनात, जांच के बाद ही मिल रही है प्रेवश की अनुमति