ETV Bharat / state

भरमौर-चंबा NH पर सड़क के बीच फंसा ट्रक, रात से फंसे हैं सैकड़ों वाहन

जिला चंबा के भरमौर-चंबा एनएच सड़क के बीच ट्रक टायर धंसने से शनिवार रात से मार्ग पर दोनो ओर से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं.

road block at chamba bharmour highway
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 12:08 PM IST

चंबाः जिला भरमौर-चंबा एनएच पर बग्गा के पास एक ट्रक सड़क के बीच फंस गया. इस वजह से नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बीती रात बंद हो गई. सड़क जाम होने से यहां दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं, जबकि शनिवार सुबह तक ट्रक को बीच सड़क से हटाकर किनारे नहीं किया जा सका.

जानकारी के अनुसार भरमौर एनएच पर बग्गा के समीप रूगंडी नाला में गुजर रहे एक ट्रक के पहिए अचानक कीचड़ में धंस गए. बताया जा रहा है कि सड़क किनारे केबल डालने के लिए खुदाई की गई थी. जिसे सही तरीके से बंद ना करने की वजह से ट्रक के साइड के पहिए धंस गए.

road block at chamba bharmour highway
भरमौर-चंबा NH पर सड़क के बीच फंसा ट्रक.

इस दौरान ट्रक को निकालने के लिए कोशिश भी की गई, लेकिन ट्रक निकालने में असफल हाथ लगी. लिहाजा रात से ही सैकड़ों की तादाद में वाहन सड़क के दोनों तरफ फंसे हुए हैं. ट्रक लदा होने के कारण इसे निकालने के लिए कड़ी जद्दोजहद करनी पड़ेगी.

एनएच मंडल-चंबा के अधिशासी अभियंता राजेंद्र शेखड़ी का कहना है कि बग्गा के पास सड़क में फंसे ट्रक को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.

चंबाः जिला भरमौर-चंबा एनएच पर बग्गा के पास एक ट्रक सड़क के बीच फंस गया. इस वजह से नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बीती रात बंद हो गई. सड़क जाम होने से यहां दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं, जबकि शनिवार सुबह तक ट्रक को बीच सड़क से हटाकर किनारे नहीं किया जा सका.

जानकारी के अनुसार भरमौर एनएच पर बग्गा के समीप रूगंडी नाला में गुजर रहे एक ट्रक के पहिए अचानक कीचड़ में धंस गए. बताया जा रहा है कि सड़क किनारे केबल डालने के लिए खुदाई की गई थी. जिसे सही तरीके से बंद ना करने की वजह से ट्रक के साइड के पहिए धंस गए.

road block at chamba bharmour highway
भरमौर-चंबा NH पर सड़क के बीच फंसा ट्रक.

इस दौरान ट्रक को निकालने के लिए कोशिश भी की गई, लेकिन ट्रक निकालने में असफल हाथ लगी. लिहाजा रात से ही सैकड़ों की तादाद में वाहन सड़क के दोनों तरफ फंसे हुए हैं. ट्रक लदा होने के कारण इसे निकालने के लिए कड़ी जद्दोजहद करनी पड़ेगी.

एनएच मंडल-चंबा के अधिशासी अभियंता राजेंद्र शेखड़ी का कहना है कि बग्गा के पास सड़क में फंसे ट्रक को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
चंबा भरमौर एनएच पर बग्गा के पास एक ट्रक सड़क के बीच धस गया। जिसके कारण एनएच पर वाहनों की आवाजाही बीती रात से बंद पड़ी हुई है। अलबत्ता सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है, जबकि बीच सड़क में फंसे ट्रक को हटाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कुल मिलाकर एनएच पर वाहनों की आवाजाही थमने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
Body:जानकारी के अनुसार भरमौर एनएच पर बग्गा के समीप रूगंडी नाला में यहां से गुजर रहे एक ट्रक के पहिए अचानक धंस गए। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे केवल डालने के लिए खुदाई की हुई है। जिसे सही तरीके से बंद ना करने की वजह से ट्रक की ड्राइवर साइड के पहिए इनके बीच धंस गए। इस दौरान ट्रक को निकालने के लिए कोशिश भी की गई, लेकिन इसे निकालने में असफल रहे। लिहाजा रात से ही सैकड़ों की तादाद में वाहन सड़क के दोनों तरफ फंसे हुए हैं। ट्रक लदा होने के कारण इसे निकालने के लिए कड़ी जद्दोजहद करनी पड़ेगी। Conclusion:उधर एनएच मंडल चंबा के अधिशासी अभियंता राजेंद्र शेखड़ी का कहना है कि बग्गा के पास सड़क में फंसे ट्रक को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.