चंबा: जिले के तीसा सड़क मार्ग पर सेब की पेटियों से भरी एक पिकअप पलट गई. हादसे में तीन लोग घायल हो गए. जबकि सेब की 200 पेटियां सड़क पर बिखर गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोटिल सभी लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया.
बता दें कि शनिवार सुबह करीब 4 बजे तीसा मुख्य मार्ग पर कोटि के पास एक पिकअप मोड़ पर अचानक पलट गई. हादसे में पिकअप में लदे सेब के डब्बे सड़क पर गिर गए. जबकि तीन लोग चोटिल हो गए. फिलहाल, पुलिस ने किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है. हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं-अद्भुत हिमाचल: गद्दी समुदाय की है एक अलग पहचान, आज भी संजोए हुए हैं अपनी कला और संस्कृति