ETV Bharat / state

कोरोना: तीसा में लोगों की रैंडम सैंपलिंग, स्वास्थ्य विभाग ने किया टीम का गठन - रैंडम सैंपल

चंबा जिला में अभी तक कोरोना वायरस के 18 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 9 लोग रिकवर होकर अपने घरों को जा चुके हैं. जिला के आयुर्वेदिक अस्पताल में आइसोलेशन में रखे गए लोगों का इलाज चल रहा है. साथ ही हिमाचल प्रदेश के ग्रीन जोन से आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों की निरंतर रैंडम सैंपलिंग भी की जा रही है, जिससे संक्रमण का पता लगाया जा सके.

Random sampling
तीसा में कोरोना जांच के लिए निरंतर की जा रही रैंडम सैंपलिंग.
author img

By

Published : May 29, 2020, 4:24 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों के लोगों के आने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. इससे हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कोरोना वायरस के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं. चंबा जिला में अभी तक कोरोना वायरस के 18 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 9 लोग रिकवर होकर अपने घरों को जा चुके हैं. जिला के आयुर्वेदिक अस्पताल में आइसोलेशन में रखे गए लोगों का इलाज चल रहा है.

वहीं, तीसा में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से संस्थागत क्वारंटाइन किया जा रहा है. साथ ही हिमाचल प्रदेश के ग्रीन जोन से आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों की निरंतर रैंडम सैंपलिंग भी की जा रही है, जिससे संक्रमण का पता लगाया जा सके. तमिलनाडु और बेंगलुरु से अधिक लोग तीसा पहुंचे हैं, जिन्हें संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है. इन लोगों की प्रतिदिन जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से संस्थागत और होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. तीसा में 350 से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और बाकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

वीडियो
विभाग की ओर से टीम का किया गया गठन:

स्वास्थ्य विभाग हर शनिवार को 40 से 50 रैंडम सैंपल ले रहा है, जिससे संक्रमण का पता लगाना आसान हो सके. ऐसे में सैंपल लेने के लिए विभाग की ओर से एक टीम बनाई गई है, जो दूरदराज के इलाकों में जाकर आम लोगों सहित प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रही है. अभी तक 60 के करीब लोग जिला में प्रवेश कर रहे है.

क्या कहना है तीसा नागरिक अस्पताल के बीएमओ:

तीसा नागरिक अस्पताल के बीएमओ डॉ. ऋषि पुरी का कहना है कि हमारी सैंपलिंग का काम निरंतर जारी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के घर सैंपल लेने के लिए गई है. बाहर से आ रहे लोगों के अधिक से अधिक सैंपल लेने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि लोग रेड जोन से आ रहे लोगों की संख्या 60 के करीब है और इन सभी की सैंपलिंग संपन्न हो चुकी है. इनमें से 2 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि इससे पहले चार लोग और पॉजिटिव पाए गए थे. अभी तक तीसा से 6 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनका इलाज चंबा के आयुर्वेदिक अस्पताल बालू में चल रहा है.

चंबा: हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों के लोगों के आने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. इससे हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कोरोना वायरस के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं. चंबा जिला में अभी तक कोरोना वायरस के 18 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 9 लोग रिकवर होकर अपने घरों को जा चुके हैं. जिला के आयुर्वेदिक अस्पताल में आइसोलेशन में रखे गए लोगों का इलाज चल रहा है.

वहीं, तीसा में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से संस्थागत क्वारंटाइन किया जा रहा है. साथ ही हिमाचल प्रदेश के ग्रीन जोन से आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों की निरंतर रैंडम सैंपलिंग भी की जा रही है, जिससे संक्रमण का पता लगाया जा सके. तमिलनाडु और बेंगलुरु से अधिक लोग तीसा पहुंचे हैं, जिन्हें संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है. इन लोगों की प्रतिदिन जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से संस्थागत और होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. तीसा में 350 से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और बाकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

वीडियो
विभाग की ओर से टीम का किया गया गठन:

स्वास्थ्य विभाग हर शनिवार को 40 से 50 रैंडम सैंपल ले रहा है, जिससे संक्रमण का पता लगाना आसान हो सके. ऐसे में सैंपल लेने के लिए विभाग की ओर से एक टीम बनाई गई है, जो दूरदराज के इलाकों में जाकर आम लोगों सहित प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रही है. अभी तक 60 के करीब लोग जिला में प्रवेश कर रहे है.

क्या कहना है तीसा नागरिक अस्पताल के बीएमओ:

तीसा नागरिक अस्पताल के बीएमओ डॉ. ऋषि पुरी का कहना है कि हमारी सैंपलिंग का काम निरंतर जारी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के घर सैंपल लेने के लिए गई है. बाहर से आ रहे लोगों के अधिक से अधिक सैंपल लेने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि लोग रेड जोन से आ रहे लोगों की संख्या 60 के करीब है और इन सभी की सैंपलिंग संपन्न हो चुकी है. इनमें से 2 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि इससे पहले चार लोग और पॉजिटिव पाए गए थे. अभी तक तीसा से 6 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनका इलाज चंबा के आयुर्वेदिक अस्पताल बालू में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.