चंबा: चुराह की तीन पंचायतों को जोड़ने वाला मार्ग कल्हेल से बंजली तक खस्ताहाल है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है. रोजाना सैकड़ों गाड़ियां इस मार्ग से गुजरती हैं, लेकिन सड़क की हालत देख गाड़ी चालक आधे रास्ते से ही वापस लौट जाते हैं.
कई बार तो सफर करते समय गाड़ियों के पार्ट टूट जाते हैं, जिससे लोगों का काफी नुकसान होता है. पिछले करीब 6 सालों से ये मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है, लेकिन ना तो प्रशासन और ना ही सरकार इसकी ओर ध्यान दे रही है. कई बार पंचायत के लोगों ने सरकार से मार्ग को ठीक करने की मांग की, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते रोजाना लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यहां सफर करने के लिए मजबूर हैं.
वहीं, स्थानीय युवाओं ने कहा कि पिछले काफी सालों से इस सड़क के खस्ताहाल हैं, लेकिन इस ओर ना तो लोकनिर्माण विभाग ध्यान दे रहा है और न ही प्रशासन. आए दिन गाड़ियों के पार्ट टूटने से चालक को परेशानी झेलनी पड़ती है. वहीं हादसा होने का अंदेशा भी बना रहता है.
युवाओं ने कहा कि बेहतर सड़क सुविधाओं को लेकर सरकार बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों से कोसो दूर हैं. उन्होंने सरकार से मार्ग की हालत को सुधारने की मांग की ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.
वहीं, तीसा के एक्सईएन दीपक कुमार ने कहा कि कल्हेल बंजली मार्ग की स्थिति को लेकर डीपीआर बनाई है जिसके चलते 5 किलोमीटर मार्ग पर तारकोल बिछाई जाएगी और लोगों को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा.