ETV Bharat / state

बड़ा भंगाल के लिए नहीं हो पाई उड़ान, 26 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर पहुंचेगी पोलिंग पार्टी

मौसम फिर हेलीकॉप्टर की राह में रोड़ा बन गया और सुबह से दोपहर तक होली हेलीपैड पर टीम मौसम साफ होने का इंतजार करती रही. नतीजतन दोपहर बाद टीम होली से वाहनों के जरिए न्याग्रां के लिए रवाना हुई. जिसके बाद टीम न्याग्रां से आगे करीब 26 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करेगी.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 17, 2019, 10:20 PM IST

Updated : May 17, 2019, 10:31 PM IST

चंबा: कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले बड़ा भंगाल पोलिंग स्टेशन के लिए बारिश के बीच 17 सदस्यों की टीम पैदल ही चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की होली घाटी से रवाना हुई है. शुक्रवार सुबह से दोपहर एक बजे तक टीम होली स्थित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर का इंतजार करती रही. इस बीच बारिश का दौर भी आरंभ हो गया. नतीजतन टीम शुक्रवार दोपहर बाद न्याग्रां से बड़ा भंगाल तक का 26 किलोमीटर का सफर पैदल ही अब तय करेगी.


बता दें कि कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाला बड़ा भंगाल पोलिंग स्टेशन बैजनाथ हल्के में शामिल है. अति दुर्गम बड़ा भंगाल तक हेलीकॉप्टर के जरिए पोलिंग पार्टी को पहुंचाना था, लेकिन लगातार मौसम खराब होने के चलते टीम गुरुवार को बैजनाथ से चंबा जिले के होली के लिए निकल पड़ी और शाम को वहां पहुंची. जिसके बाद शुक्रवार को मौसम साफ होने के चलते टीम को हेलीकॉप्टर से ही बड़ा भंगाल भेजने का निर्णय लिया गया, लेकिन मौसम फिर हेलीकॉप्टर की राह में रोड़ा बन गया और सुबह से दोपहर तक होली हेलीपैड पर टीम मौसम साफ होने का इंतजार करती रही. नतीजतन दोपहर बाद टीम होली से वाहनों के जरिए न्याग्रां के लिए रवाना हुई. जिसके बाद टीम न्याग्रां से आगे करीब 26 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करेगी.


सेक्टर ऑफिसर एसके धीमान का कहना है कि शाम को टीम के खरूडू पहुंचने की सूचना मिली है और मोबाइल पर बात भी हुई थी. जिससे आगे मोबाइल सिग्नल नहीं है. उन्होंने कहा कि बारिश लगातार जारी होने के चलते टीम को परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही आगे की ओर निकलने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि टीम शनिवार शाम तक बड़ा भंगाल पहुंच जाएगी. बहरहाल बारिश का दौर अगर जारी रहता है तो टीम को बड़ा भंगाल तक पहुंचने के लिए एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.

पढ़ें- लोकसभा चुनाव: प्रदेश भर के मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां

चंबा: कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले बड़ा भंगाल पोलिंग स्टेशन के लिए बारिश के बीच 17 सदस्यों की टीम पैदल ही चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की होली घाटी से रवाना हुई है. शुक्रवार सुबह से दोपहर एक बजे तक टीम होली स्थित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर का इंतजार करती रही. इस बीच बारिश का दौर भी आरंभ हो गया. नतीजतन टीम शुक्रवार दोपहर बाद न्याग्रां से बड़ा भंगाल तक का 26 किलोमीटर का सफर पैदल ही अब तय करेगी.


बता दें कि कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाला बड़ा भंगाल पोलिंग स्टेशन बैजनाथ हल्के में शामिल है. अति दुर्गम बड़ा भंगाल तक हेलीकॉप्टर के जरिए पोलिंग पार्टी को पहुंचाना था, लेकिन लगातार मौसम खराब होने के चलते टीम गुरुवार को बैजनाथ से चंबा जिले के होली के लिए निकल पड़ी और शाम को वहां पहुंची. जिसके बाद शुक्रवार को मौसम साफ होने के चलते टीम को हेलीकॉप्टर से ही बड़ा भंगाल भेजने का निर्णय लिया गया, लेकिन मौसम फिर हेलीकॉप्टर की राह में रोड़ा बन गया और सुबह से दोपहर तक होली हेलीपैड पर टीम मौसम साफ होने का इंतजार करती रही. नतीजतन दोपहर बाद टीम होली से वाहनों के जरिए न्याग्रां के लिए रवाना हुई. जिसके बाद टीम न्याग्रां से आगे करीब 26 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करेगी.


सेक्टर ऑफिसर एसके धीमान का कहना है कि शाम को टीम के खरूडू पहुंचने की सूचना मिली है और मोबाइल पर बात भी हुई थी. जिससे आगे मोबाइल सिग्नल नहीं है. उन्होंने कहा कि बारिश लगातार जारी होने के चलते टीम को परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही आगे की ओर निकलने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि टीम शनिवार शाम तक बड़ा भंगाल पहुंच जाएगी. बहरहाल बारिश का दौर अगर जारी रहता है तो टीम को बड़ा भंगाल तक पहुंचने के लिए एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.

पढ़ें- लोकसभा चुनाव: प्रदेश भर के मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां


---------- Forwarded message ---------
From: ajay sharma <ajay76597@gmail.com>
Date: Fri, May 17, 2019, 8:05 PM
Subject: -बडा भंगाल के लिए नहीं हो पाई उडान, 26 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर पहंुचेगी पोलिंग पार्टी ajay chamba file photo polling party and badabhagal
To: rajneeshkumar <rajneeshkumar@etvbharat.com>


अजय शर्मा, चंबा
कांगडा-चंबा संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले बडा भंगाल पोलिंग स्टेशन के
लिए बारिश के बीच 17 सदस्यीय टीम पैदल ही चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र
भरमौर की  होली घाटी से रवाना हुई है। शुक्रवार सुबह से दोपहर एक बजे तक
टीम होली स्थित हेलीपैड पर हेलीकाॅप्टर का इंतजार करती रही। इस बीच बारिश
का दौर भी आरंभ हो गया। नतीजतन टीम शुक्रवार दोपहर बाद न्याग्रां से बडा
भंगाल तक का 26 किलोमीटर का सफर पैदल ही अब तय करेगी।
                                  बता दें कि कांगडा-चंबा संसदीय
क्षेत्र के तहत आने वाला बडा भंगाल पोलिंग स्टेशन बैजनाथ हलके में शामिल
है। अति दुर्गम बडा भंगाल तक हेलीकाॅप्टर के जरिए पोलिंग पार्टी को
पहुंचाना था। लेकिन लगातार मौसम खराब होने के चलते टीम गुरूवार को बैजनाथ
से चंबा जिले के होली के लिए निकल पडी और शाम को वहां पहंुची। जिसके बाद
शुक्रवार को मौसम साफ होने के चलते टीम को हेलीकाॅप्टर से ही बडा भंगाल
भेजने का निर्णय लिया गया। लेकिन मौसम फिर हेलीकाॅप्टर की राह में रोडा
बन गया और सुबह से दोपहर तक होली हेलीपैड पर टीम मौसम साफ होने का इंतजार
करती रही। नतीजतन दोपहर बाद टीम होली से वाहनों के जरिए न्याग्रां के लिए
रवाना हुई। जिसके बाद टीम न्याग्रां से आगे करीब 26 किलोमीटर का सफर पैदल
ही तय करेगी। उधर, सेक्टर आॅफिसर एसके धीमान का कहना है कि शाम को टीम के
खरूडू पहंुचने की सूचना मिली है और मोबाईल पर बात भी हुई थी। जिससे आगे
मोबाईल सिग्नल नहीं है। कहा कि बारिश लगातार जारी होने के चलते टीम को
परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही आगे की ओर निकलने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि टीम शनिवार शाम तक बडा भंगाल पहंुच जाएगी। बहरहाल बारिश
का दौर अगर जारी रहता है तो टीम को बडा भंगाल तक पहंुचने के लिए एक बडी
चुनौती का सामना करना पडेगा।
Last Updated : May 17, 2019, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.