चंबाः विकास खंड भरमौर की 31 ग्राम पंचायतों में पंचायती राज चुनाव के तहत मतदान के की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां अपने स्टेशन के लिए रवाना हो गई.
इसी दिन मतदान को लेकर अंतिम चरण की रिहर्सल हुई और इसके उपरांत 88 मतदान पार्टियों को चुनावी सामग्री के साथ प्रथम चरण के मतदान हेतु रवाना किया गया. हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के माध्यम से पोलिंग पार्टियों को उपमंडल मुख्यालय भरमौर से रवाना किया गया.
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया
रिटर्निंग अधिकारी पंचायत एवं खंड विकास अधिकारी भरमौर अनिल कुमार ने बताया कि भरमौर उपमंडल की 31 ग्राम पंचायतों की प्रथम चरण में 16 ग्राम पंचायतों के लिए पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री के साथ हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में रवाना कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि दूरदराज की ग्राम पंचायतों मे प्रथम चरण का चुनाव 17 जनवरी को संपन्न करवाया जाएगा. 15 ग्राम पंचायतों का द्वितीय चरण का मतदान 19 जनवरी को करवाया जाएगा.
वायरलेस सेट की टीम भी रवाना
दूरदराज की ग्राम पंचायत ग्रोंडा ,नयाग्रां,बजोल, कुगती, क्वारसी, तुंदाह, बड़ग्रां में दूरसंचार की कनेक्टिविटी हेतु पुलिस विभाग के वायरलेस सेट की टीम को भी रवाना किया गया है. ताकि किसी भी प्रकार की नेटवर्क की समस्या ना आए. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों के लिए निर्धारित पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
विद्युत आपूर्ति की समस्या के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं
विद्युत आपूर्ति की समस्या से भी निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई है. रिटर्निंग अधिकारी पंचायत ने बताया कि कल शाम 4:00 बजे तक प्रथम चरण के सभी मतदान केंद्रों को स्थापित कर लिया जाएगा.
प्रथम और द्वितीय चरण
प्रथम चरण 17 जनवरी को ग्राम पंचायत कुगती, चौबिया, खणी, तुंदाह, पूलन, सिंयूर, बड़ग्रां, सांह, बजोल, कुवारसी, ग्रोंडा, न्याग्रां, दुर्गेठी, रणुकोठी, सैहली व होली में तथा द्वितीय चरण में 19 जनवरी को ग्राम पंचायत प्रंघाला, हड़सर, सचुइं, गरोला, भरमौर, चन्हौता, घरेड़, कुठेड, दियोल लामू कुलेठ, ग्रीमा, जगत, औरा व उलांसा मे मतदान करवाया जाएगा.
पढ़ें: हिमाचल में खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, थानों में बनेंगे महिला हेल्प डेस्क, पढ़ें कैबिनेट के बड़े फैसले