ETV Bharat / state

मणिमहेश यात्रा पर 'सोमरस' परोसने वालों पर पुलिस का शिकंजा, अब तक अवैध शराब की 8 पेटिया बरामद

मणिमहेश यात्रा के दौरान पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ नकेल कस रही है. पुलिस मणिमहेश यात्रा के दौरान अवैध शराब की आठ पेटियां बरामद कर चुकी है.

बरामद शराब
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 4:45 PM IST

चंबा: प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा की आड़ में पर शराब का अवैध धंधा चलाने वालों के खिलाफ पुलिस की रणनीति भारी पड़ रही है. पुलिस की स्पेशल इंवेस्टीगेशन यूनिट(एसआईयू) ने उपमंडल मुख्यालय भरमौर में संचूई के पास एक व्यक्ति से देसी शराब की एक पेटी बरामद की है.


संचूई के पास नाके पर खड़ी एसआईयू टीम की नजर शराब की बोतलों को बोरी में भरकर ले जा रहे आरोपी पर पड़ी. तलाशी लेने पर बोरी से शराब की बोतलें बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.


बता दें कि इससे पहले भी पुलिस टीम ने गैहरा में चाय-पकौड़े की दुकान चलाने वाले व्यक्ति से चार पेटी अवैध देसी शराब बरामद की थी. वहीं, हड़सर और भरमौर में दो मामलों में तीन पेटी शराब बरामद की जा चुकी है. पुलिस अब तक पुलिस अवैध शराब की आठ पेटियां बरामद कर चुकी है.


मणिमहेश यात्रा के रास्ते में दुकानों के भीतर अवैध तरीके से शराब परोसने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम को तैनात किया है. एसपी चंबा डॉ. मोनिका का कहना है कि अवैध शराब का धंधा करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.

चंबा: प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा की आड़ में पर शराब का अवैध धंधा चलाने वालों के खिलाफ पुलिस की रणनीति भारी पड़ रही है. पुलिस की स्पेशल इंवेस्टीगेशन यूनिट(एसआईयू) ने उपमंडल मुख्यालय भरमौर में संचूई के पास एक व्यक्ति से देसी शराब की एक पेटी बरामद की है.


संचूई के पास नाके पर खड़ी एसआईयू टीम की नजर शराब की बोतलों को बोरी में भरकर ले जा रहे आरोपी पर पड़ी. तलाशी लेने पर बोरी से शराब की बोतलें बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.


बता दें कि इससे पहले भी पुलिस टीम ने गैहरा में चाय-पकौड़े की दुकान चलाने वाले व्यक्ति से चार पेटी अवैध देसी शराब बरामद की थी. वहीं, हड़सर और भरमौर में दो मामलों में तीन पेटी शराब बरामद की जा चुकी है. पुलिस अब तक पुलिस अवैध शराब की आठ पेटियां बरामद कर चुकी है.


मणिमहेश यात्रा के रास्ते में दुकानों के भीतर अवैध तरीके से शराब परोसने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम को तैनात किया है. एसपी चंबा डॉ. मोनिका का कहना है कि अवैध शराब का धंधा करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.

Intro:
अजय शर्मा, चंबा
मणिमहेश यात्रा की आड़ पर शराब का अवैध धंधा चलाने वालों के खिलाफ जिला पुलिस की रणनीति भारी पड़ रही है। यात्रा के दौरान ही अब तक आठ पेटी शराब की बरामद की जा चुकी है। यात्रा की रास्ते में दुकानों के भीतर शराब परोस कर यह लोग कमाई के चक्कर में एक-एक कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे है। बहरहाल जिला पुलिस पवित्र यात्रा में शराब का धंधा चलाने वालों पर पैनी निगाह रखें हुए है।
Body:ताजा मामले में पुलिस की स्पेशल इंवेस्टीगेशन यूनिट(एसआईयू) की टीम ने उपमंडल मुख्यालय भरमौर में संचूई के पास एक पेटी देसी शराब के साथ दबोचा है। आरोपी की पहचान रविंदर कुमार निबासी मलकौता के तौर पर की गई है। एक बोरी में डालकर आरोपी शराब ले जा रहा था। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इससे पहले टीम ने गैहरा में चय-पकौड़ा की दुकान चलाने वाले व्यक्ति से चार पेटी अवैध देसी शराब बरामद की थी। वहीं हड़सर और भरमौर में दो मामलों में तीन पेटी शराब बरामद कर चुकी है। बता दें कि यात्रा के मध्यनजर पुलिस ने एक विशेष टीम को नशे पर नुकेल लगाने के लिए तैनात किया है। Conclusion:उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका का कहना है कि अवैध शराब का धंधा करने वालों को किसी भी सूरत मेंं नहीं बक्शा जाएगा और अभियान जारी रहेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.