चंबा : लॉकडाउन के दौरान प्रशासन और पुलिस विभाग के जारी किए हुए निर्देशों के तहत जिला मुख्यालय चंबा के आस-पास लोग मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. इसके अलावा लोगों बाजार में राशन, सब्जियां खरीदते समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रख रहे हैं.
ट्रैफिक पुलिस विभाग के एएसआई चंद्र हंस ने बताया कि गुरुवार को जिला मुख्यालय चंबा में खरीदारी व अन्य कामों के लिए पहुंचे लोग मास्क पहने हुए दिखाई दिए और लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई.
वहीं, पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिना कर्फ्यू पास और बिना कागज के 174 वाहनों को जब्त किया गया है. पुलिस कर्मियों ने बताया कि कोविड-19 को लेकर शासन-प्रशासन और विभाग के अलावा लोगों की भी पूरा सहयोग मिल रहा है.
पढ़ेंः हिमाचल में 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों रिपोर्ट निगेटिव, अब सिर्फ 8 एक्टिव केस बाकी