ETV Bharat / state

मिंजर मेला खत्म होने के बाद भी चौगान में डटे व्यापारी, पुलिस और नगर परिषद ने कार्रवाई कर खदेड़ा

मिंजर मेले के दौरान व्यापारियों को दुकानों के लिए दी गई जगह अब तक न छोडने के कारण प्रशासन और नगर परिषद चंबा ने उन्हें हटाने का अभियान चलाया.

Minjar fair
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 11:46 PM IST

चंबा: अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के लिए सजाई दुकानों को लगाने की समय अवधि पूरी होने पर प्रशासन ने चौगान में दबिश देकर कारोबारियों को खदेड़ दिया. पुलिस की मदद से सोमवार को चौगान नंबर एक व्यापारियों को हटाने का अभियान चलाया गया। यह अभियान जिला प्रशासन, पुलिस व नगर परिषद चंबा के कार्यकारी अधिकारी की अगुवाई में चलाया गया.

प्रशासन और नगर परिषद की कार्रवाई से चौगान में डेरा जमाए बैठे व्यापारियों में हड़कंप मच गया. मिंजर मेले के समापन के बाद भी चंबा के चारों चौगान में लगे अस्थायी बाजार में व्यावसायिक गतिविधियां सोमवार को भी जारी रहीं. यहां पर न तो खरीदारों की भीड़ घट रही है और न ही डेरा जमाए बैठे व्यापारियों के गोदाम खाली हो रहे हैं.

बता दें कि सोमवार सुबह ही डोम और चंबा चौगान में बिजली के कनेक्शन काट दिए गए. इसके बावजूद चौगान के रास्ते खुले होने के कारण लोगों की आवाजाही लगी रही. प्रशासन ने व्यापारियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को चेतावनी दी. इस दौरान आनाकानी करने वाले व्यापारियों का सामान जब्त कर बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें-शिमला में अनियंत्रित ट्रक ने मचाई तबाही, 3 गाड़ियों को रौंदा

गौरतलब है कि चंबा के चौगान में मिंजर मेले के दौरान लगाई जाने वाली दुकानों के लिए समय तय किया जाता है. समय सीमा पूरी होने पर व्यापारियों को हटना होता है. लेकिन, जब तक प्रशासन उन्हें नहीं हटाता, तब तक वे डटे रहते हैं.

आगामी 15 अगस्त को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन व्यापारियों को जल्द खदेड़ कर चौगान को दोबारा से तैयार करवायेगा. प्रशासन ने डोम में दुकानें सजाने का जो समय दिया था वह पूरा हो गया है. ऐसे में अगर कोई व्यापारी जगह नहीं छोड़ता है तो पुलिस को सामान जब्त करने के निर्देश दिए जाएंगे.

एसडीएम चंबा दीप्ती मंधोत्रा ने कहा कि चंबा चौगान में व्यापार के लिए दिया गया समय खत्म हो गया है. इसके बाद अब जल्द चौगान को खाली करवाया जाएगा. दुकानों को उखाड़ने का कार्य भी शुरू किया गया है. ताकि यहां 15 अगस्त की तैयारियां की जा सके.

ये भी पढ़ें-यहां सचमुच पेड़ों पर उगते हैं पैसे! सेब बागीचे में लगाया ध्यान, 1.60 करोड़ की रेंज रोवर बनी घर की शान

चंबा: अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के लिए सजाई दुकानों को लगाने की समय अवधि पूरी होने पर प्रशासन ने चौगान में दबिश देकर कारोबारियों को खदेड़ दिया. पुलिस की मदद से सोमवार को चौगान नंबर एक व्यापारियों को हटाने का अभियान चलाया गया। यह अभियान जिला प्रशासन, पुलिस व नगर परिषद चंबा के कार्यकारी अधिकारी की अगुवाई में चलाया गया.

प्रशासन और नगर परिषद की कार्रवाई से चौगान में डेरा जमाए बैठे व्यापारियों में हड़कंप मच गया. मिंजर मेले के समापन के बाद भी चंबा के चारों चौगान में लगे अस्थायी बाजार में व्यावसायिक गतिविधियां सोमवार को भी जारी रहीं. यहां पर न तो खरीदारों की भीड़ घट रही है और न ही डेरा जमाए बैठे व्यापारियों के गोदाम खाली हो रहे हैं.

बता दें कि सोमवार सुबह ही डोम और चंबा चौगान में बिजली के कनेक्शन काट दिए गए. इसके बावजूद चौगान के रास्ते खुले होने के कारण लोगों की आवाजाही लगी रही. प्रशासन ने व्यापारियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को चेतावनी दी. इस दौरान आनाकानी करने वाले व्यापारियों का सामान जब्त कर बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें-शिमला में अनियंत्रित ट्रक ने मचाई तबाही, 3 गाड़ियों को रौंदा

गौरतलब है कि चंबा के चौगान में मिंजर मेले के दौरान लगाई जाने वाली दुकानों के लिए समय तय किया जाता है. समय सीमा पूरी होने पर व्यापारियों को हटना होता है. लेकिन, जब तक प्रशासन उन्हें नहीं हटाता, तब तक वे डटे रहते हैं.

आगामी 15 अगस्त को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन व्यापारियों को जल्द खदेड़ कर चौगान को दोबारा से तैयार करवायेगा. प्रशासन ने डोम में दुकानें सजाने का जो समय दिया था वह पूरा हो गया है. ऐसे में अगर कोई व्यापारी जगह नहीं छोड़ता है तो पुलिस को सामान जब्त करने के निर्देश दिए जाएंगे.

एसडीएम चंबा दीप्ती मंधोत्रा ने कहा कि चंबा चौगान में व्यापार के लिए दिया गया समय खत्म हो गया है. इसके बाद अब जल्द चौगान को खाली करवाया जाएगा. दुकानों को उखाड़ने का कार्य भी शुरू किया गया है. ताकि यहां 15 अगस्त की तैयारियां की जा सके.

ये भी पढ़ें-यहां सचमुच पेड़ों पर उगते हैं पैसे! सेब बागीचे में लगाया ध्यान, 1.60 करोड़ की रेंज रोवर बनी घर की शान

Intro:मिंजर मेला सम्पात होने के बाद चोगान में डटे व्यापारियों को पुलिस और नगर परिषद् ने खदेड़ा , कई का समान किया जब्त चेतावनी के बाद छोड़ा .

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के लिए सजाई दुकानों को लगाने की समय अवधि पूरी होने पर प्रशासन ने सोमबार को चंबा के चौगान में दबिश देकर कारोबारियों को खदेड़ दिया। इस कार्रवाई में पुलिस की भी मदद ली गई। सोमबार को चौगान नंबर एक में जिला प्रशासन, पुलिस व नगर परिषद चंबा के कार्यकारी अधिकारी की अगुवाई में व्यापारियों को हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान आनाकानी करने वाले व्यापारियों का सामान भी जब्त कर बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। Body:प्रशासन व नगर परिषद की कार्रवाई से चौगान में डेरा जमाए बैठे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। हर व्यापारी अधिक से अधिक सामान बेचकर मुनाफा कमाना चाहता दिखा। मिजर मेले के समापन के बाद भी चंबा के चारों चौगान में लगे अस्थायी बाजार में व्यावसायिक गतिविधियां सोमबार को भी जारी रहीं। जहां पर न तो खरीदारों की भीड़ घट रही है और न ही यहां पर डेरा जमाए बैठे व्यापारियों के गोदाम खाली हो रहे हैं। सोमबार सुबह ही डोम व चंबा चौगान में बिजली के कनेक्शन काट दिए गए, लेकिन चौगान के रास्ते खुले होने के कारण लोगों की आवाजाही लगी रही। प्रशासन ने व्यापारियों को चेतावनी भी दी कि अगर उन्होंने सामान को पैक नहीं किया तो उन पर पानी की बौछार की जाएगी। इस दौरान नगर परिषद के कर्मचारियों ने लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों को चेतावनी दी।Conclusion: गौरतलब है कि चंबा के चौगान में मिजर मेले के दौरान लगाई जाने वाली दुकानों के लगाए जाने के संबंध में समय-समय तय की जाती है। समय सीमा पूरी होने पर व्यापारियों को हटना होता है। लेकिन, जब तक प्रशासन द्वारा उन्हें हटाया नहीं जाता है, तब तक वे डटे रहते हैं। आगामी 15 अगस्त को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन द्वारा व्यापारियों को जल्द खदेड़ कर चौगान को दोबारा से तैयार करवाया जाएगा। प्रशासन ने डोम में दुकानें सजाने का जो समय दिया था वह पूरा हो गया था।। अगर कोई व्यापारी ऐसा करता है तो पुलिस व नगर परिषद को सामान जब्त करने के निर्देश दिए जाएंगे।

क्या कहती हैं चंबा की एसडीएम दीप्ती मंधोत्रा

चंबा चौगान में व्यापार के लिए दिया गया समय खत्म हो गया है। इसके बाद अब जल्द चौगान को खाली करवाया जाएगा। दुकानों को उखाड़ने का कार्य भी शुरू किया गया है। ताकि यहां 15 अगस्त की तैयारियां की जा सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.