ETV Bharat / state

चंबा के साथ हमेशा हुआ भेदभाव, हमारी सरकार ने किया यहां का विकास: PM मोदी - PM Modi rally in Chamba

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीरवार को एक दिवसीय दौरे पर चंबा पहुंचे, जहां उन्होंने एक रैली को भी संबोधित (PM Modi rally in Chamba) किया. रैली के लिए काफी संख्या में प्रदेश भर से लोग यहां पहुंचे हुए थे. पीएम ने चंबियाली भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत की और लोगों का हाल चाल जाना. इस दौरान उन्होंने पूर्व कांग्रेस सरकार पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने अगर यहां विकास किया होता तो ये क्षेत्र पिछड़ा न रहता. लेकिन हमारी सरकार यहां विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है. पढ़ें पूरी कबर...

पीएम मोदी का चंबा दौरा
पीएम मोदी का चंबा दौरा
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 6:52 PM IST

चंबा: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीरवार को एक दिवसीय दौरे पर चंबा पहुंचे, जहां उन्होंने एक रैली को भी संबोधित (PM Modi rally in Chamba) किया. रैली के लिए काफी संख्या में प्रदेश भर से लोग यहां पहुंचे हुए (Chaugan of Chamba) थे. पीएम ने चंबियाली भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत की और लोगों का हाल चाल जाना. उन्होंने कहा कि मैं चंबा की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात से वाकिफ हूं. उन्होंने पूर्व कांग्रेस सरकार पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने अगर यहां विकास किया होता तो ये क्षेत्र पिछड़ा न रहता.

उन्होंने कहा कि चंबा के साथ हमेशा से भेदभाव हुआ है, जिसके चलते ये क्षेत्र हमेशा पिछड़ा रहा. लेकिन हमारी सरकार यहां विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को अधिक विकसित करने पर ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री (Former CM Prem Kumar Dhumal) हुआ करते थे तो उस समय पहाड़ी इलाकों में बिजली, पानी और गैस सिलेंडर पहुंचाने की काफी दिक्कत होती थी और वे हमेशा इन मुद्दों को लेकर विपक्ष के साथ लड़ते हुए नजर आते थे. लेकिन, आज दौर ऐसा भी आया है कि काफी सारी सुविधाएं पहाड़ी इलाकों के गांव-गांव तक पहुंची हैं, जिसे हमारी सरकार ने संभव कर दिखाया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति, पांगी, भरमौर, किन्नौर जैसे जनजातीय इलाकों में भी पानी और गैस कनेक्शन देने का काम भी हमारी सरकार ने किया है. पहले जनजातीय क्षेत्रों में नल का कनेक्शन लगना अपने आप में बड़ी बात होती थी, लेकिन हमारी सरकार ने प्रदेश के हर घर तक पानी का कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है, जिससे खासकर जनजातीय क्षेत्र के लोगों को काफी मदद मिली है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में सड़कों की काफी दिक्कत है. पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते यहां सड़कों का जाल बिछान आसान नहीं, लेकिन आने वाले समय में हर गांव तक पक्की सड़क पहुंचाने का काम हमारी सरकार जरूर (PM Modi Chamba tour) करेगी.

बता दें कि हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) को लेकर पीएम मोदी लगातार हिमाचल का दौरा कर रहे हैं. अब तक पीएम दो लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं और वीरवार को उन्होंने चंबा और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र का दौरा (PM Modi Himachal tour) किया. वहीं, 16 अक्टूबर को पीएम के धर्मशाला आने का कार्यक्रम है. पीएम के इन दौरों से जनता पर क्या असर पड़ता है, ये तो चुनाव के तनीजे ही बताएंगे. लेकिन पीएम के इन दौरों से प्रदेश की राजनीति जरूर गरमाई हुई है और विपक्ष पीएम के इन दौरों को फ्लॉप बता रहा है.

ये भी पढ़ें: ऊना से डबल इंजन सरकार की जरूरत बता गए मोदी, जनता से रिवाज बदलने का लिया वादा

चंबा: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीरवार को एक दिवसीय दौरे पर चंबा पहुंचे, जहां उन्होंने एक रैली को भी संबोधित (PM Modi rally in Chamba) किया. रैली के लिए काफी संख्या में प्रदेश भर से लोग यहां पहुंचे हुए (Chaugan of Chamba) थे. पीएम ने चंबियाली भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत की और लोगों का हाल चाल जाना. उन्होंने कहा कि मैं चंबा की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात से वाकिफ हूं. उन्होंने पूर्व कांग्रेस सरकार पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने अगर यहां विकास किया होता तो ये क्षेत्र पिछड़ा न रहता.

उन्होंने कहा कि चंबा के साथ हमेशा से भेदभाव हुआ है, जिसके चलते ये क्षेत्र हमेशा पिछड़ा रहा. लेकिन हमारी सरकार यहां विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को अधिक विकसित करने पर ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री (Former CM Prem Kumar Dhumal) हुआ करते थे तो उस समय पहाड़ी इलाकों में बिजली, पानी और गैस सिलेंडर पहुंचाने की काफी दिक्कत होती थी और वे हमेशा इन मुद्दों को लेकर विपक्ष के साथ लड़ते हुए नजर आते थे. लेकिन, आज दौर ऐसा भी आया है कि काफी सारी सुविधाएं पहाड़ी इलाकों के गांव-गांव तक पहुंची हैं, जिसे हमारी सरकार ने संभव कर दिखाया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति, पांगी, भरमौर, किन्नौर जैसे जनजातीय इलाकों में भी पानी और गैस कनेक्शन देने का काम भी हमारी सरकार ने किया है. पहले जनजातीय क्षेत्रों में नल का कनेक्शन लगना अपने आप में बड़ी बात होती थी, लेकिन हमारी सरकार ने प्रदेश के हर घर तक पानी का कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है, जिससे खासकर जनजातीय क्षेत्र के लोगों को काफी मदद मिली है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में सड़कों की काफी दिक्कत है. पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते यहां सड़कों का जाल बिछान आसान नहीं, लेकिन आने वाले समय में हर गांव तक पक्की सड़क पहुंचाने का काम हमारी सरकार जरूर (PM Modi Chamba tour) करेगी.

बता दें कि हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) को लेकर पीएम मोदी लगातार हिमाचल का दौरा कर रहे हैं. अब तक पीएम दो लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं और वीरवार को उन्होंने चंबा और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र का दौरा (PM Modi Himachal tour) किया. वहीं, 16 अक्टूबर को पीएम के धर्मशाला आने का कार्यक्रम है. पीएम के इन दौरों से जनता पर क्या असर पड़ता है, ये तो चुनाव के तनीजे ही बताएंगे. लेकिन पीएम के इन दौरों से प्रदेश की राजनीति जरूर गरमाई हुई है और विपक्ष पीएम के इन दौरों को फ्लॉप बता रहा है.

ये भी पढ़ें: ऊना से डबल इंजन सरकार की जरूरत बता गए मोदी, जनता से रिवाज बदलने का लिया वादा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.