चंबा: जिला में जल्द ही बार्बर शॉप्स, सैलून और ब्यूटी पार्लर खोलने की अनुमति दे दी जाएगी. मंगलवार को बचत भवन में बार्बर शॉप, सैलून और ब्यूटी पार्लर संचालकों के साथ बैठक में उपायुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट विवेक भाटिया ने इसकी जानकारी दी.
इस दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जिला प्रशासन द्वारा एक-दो दिन में इन दुकानों को खोलने के आदेश जारी किये जाएंगे. इस दौरान उपायुक्त संचालकों के विचारों और सुझावों से भी रूबरू हुए. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर दुकानदारों को सभी तरह के एहतियात और दिशा-निर्देशों की सख्ती से अनुपालना करनी होगी.
डीसी ने कहा कि बार्बर शॉप्स, सैलून और ब्यूटी पार्लर संचालकों का बाकायदा एक व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया जाएगा. अगर कोई दुकानदार दिशा-निर्देशों की अवहेलना करता पाया गया तो उसकी दुकान को सील भी किया जा सकता है. उपायुक्त ने दुकानदारों से सावधान और जागरूक रहने का आह्वान किया. साथ ही अपने ग्राहकों को भी एहतियातों को लेकर जागरूक रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिला में काम कर रही बार्बर शॉप, सैलून और ब्यूटी पार्लर कोरोना संक्रमण फैलाव की सबसे संवेदनशील जगहों में शामिल हैं. ऐसे में जिला प्रशासन विभिन्न शर्तों के साथ ही दुकानों को खोलने की अनुमति देगा.
ये भी पढ़ें: रितेश ने पिता की जयंती पर शेयर किया खास वीडियो, देखकर हो जाएंगे भावुक
गौरतलब है कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सबसे पहले राशन की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई. इसके बाद जिला में शराब के ठेकों के साथ-साथ कई अन्यु दुकानें खोलने की भी अनुमति दी गई. इसके अलावा प्रदेश सरकार की अनुमति के अनुसार जिला में विकास कार्य भी शुरू किये गए, जिससे सैकड़ों परिवारों को रोजगार मिला. वहीं, अब दो महीने के बाद अब प्रशासन बार्बर शॉप, सैलून और ब्यूटी पार्लरों को खोलने की अनुमति देने का मन बना रहा है. जिससे सैकड़ों लोगों को फिर से रोजगार मिल पाएगा.