चंबाः मेडिकल कॉलेज चंबा के आउटसोर्स कर्मचारियों को 3 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. वेतन न मिलने के कारण कर्मियों में विभाग के प्रति रोष है.
इस बारे प्रतिनिधिमंडल चंबा में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार से मिला व अपनी समस्या से अवगत करवाया. कर्मियों का कहना है कि 3 माह से वेतन न मिलने के कारण उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर किराये के मकानों में रह रहे हैं, जिसका अब तक किराया तक नहीं चुका पाए हैं. उन्होंने कहा कि बहुत से ऐेसे स्टाफ मेंबर हैं जो दूर दराज के इलाकों से आते हैं. वहीं अब कर्मियों के पास खर्चे के लिए भी पैसे नहीं है.
आउटसोर्स कर्मियों ने कहा कि पिछली बार जब स्वास्थय मंत्री का दौरा हुआ था तो उस समय उन्हें तीन महीनों का वेतन दिया गया था, लेकिन इस बार फिर से 3 माह का वेतन लटका दिया गया है. इस बार स्वास्थ्य मंत्री के दौरे के दौरान उन्हें अवगत करवाया गया है. कर्मियों का कहना है कि वेतन न मिलने की सबसे बड़ी खामियां मेडिकल कॉलेज प्रशासन की है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार व कॉलेज प्रशासन जल्द कर्मियों के वेतन का भुगतान नहीं करता है तो मजबूरन धरना प्रर्दशन पर उतरना पड़ेगा.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि भाजपा सरकार ऐसे ही लोगों की जेब में पैसे नहीं डाल देती है, इन्हें वेतन क्यों नहीं मिल रहा है उसकी जानकारी ली जाएगी और किसी के भी हक को हम छीनना नहीं चाहते हैं. उन्होंने बताया कि बहुत से मामलों में यहां छानबीन की जा रही है और प्रदेश सरकार द्वारा उस छानबीन को अंतिम प्रक्रिया तक ले जाने के लिए फैसले भी किए हैं.