चंबाः जिले के भटियात उपमंड़ल में पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत सड़क किनारे सड़क किनारे खड़ी कार को जीप ने मारी टक्कर मार दी. इस हादसे में पैरापिट पर बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत समोट चौक पर एक पिकअप ने सड़क किनारे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी. इसके चलते कार पैराफिट को तोड़ते हुई खाई में जा गिरी. इस दौरान पैरापिट पर खड़ा व्यक्ति भी कार समेत नीचे जा पहुंचा और उसकी मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान प्रकाश चंद पुत्र सुनील सिंह निवासी खरसन डाकघर मोरथु तहसील भटियात जिला चंबा के रूप में हुई है.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सिहुंता का दल मौका पर पहुंचा तो पाया कि पिकअप चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था. हादसे के दौरान सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में कोई भी सवार नहीं था, लेकिन गाड़ी के साथ ही एक पैरापिट पर 65 वर्षीय व्यक्ति बैठा हुआ था, वह इस हादसे के दौरान कार के साथ ही खाई में जा गिरा और मौके पर ही मौत हो गई.
एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि चालक के खिलाफ भारतीय दंड साहिन्ता की धारा 279,337, 304ए के तहत पुलिस थाना चुवाड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया है.