ETV Bharat / state

पहले कार को मारी टक्कर...फिर पैरापिट पर खड़े व्यक्ति रौंदती हुई खाई में गिरी पिकअप - सड़क किनारे खड़ी कार को जीप ने मारी टक्कर

पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत सड़क किनारे सड़क किनारे खड़ी कार को जीप ने मारी टक्कर मारने का मामला सामने आया है. इस हादसे में पैराफिट पर बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

one died in road accident near bhatiyat chamba
one died in road accident near bhatiyat chamba
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 10:57 PM IST

Updated : Dec 29, 2019, 12:03 AM IST

चंबाः जिले के भटियात उपमंड़ल में पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत सड़क किनारे सड़क किनारे खड़ी कार को जीप ने मारी टक्कर मार दी. इस हादसे में पैरापिट पर बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत समोट चौक पर एक पिकअप ने सड़क किनारे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी. इसके चलते कार पैराफिट को तोड़ते हुई खाई में जा गिरी. इस दौरान पैरापिट पर खड़ा व्यक्ति भी कार समेत नीचे जा पहुंचा और उसकी मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान प्रकाश चंद पुत्र सुनील सिंह निवासी खरसन डाकघर मोरथु तहसील भटियात जिला चंबा के रूप में हुई है.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सिहुंता का दल मौका पर पहुंचा तो पाया कि पिकअप चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था. हादसे के दौरान सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में कोई भी सवार नहीं था, लेकिन गाड़ी के साथ ही एक पैरापिट पर 65 वर्षीय व्यक्ति बैठा हुआ था, वह इस हादसे के दौरान कार के साथ ही खाई में जा गिरा और मौके पर ही मौत हो गई.

एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि चालक के खिलाफ भारतीय दंड साहिन्ता की धारा 279,337, 304ए के तहत पुलिस थाना चुवाड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया है.

चंबाः जिले के भटियात उपमंड़ल में पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत सड़क किनारे सड़क किनारे खड़ी कार को जीप ने मारी टक्कर मार दी. इस हादसे में पैरापिट पर बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत समोट चौक पर एक पिकअप ने सड़क किनारे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी. इसके चलते कार पैराफिट को तोड़ते हुई खाई में जा गिरी. इस दौरान पैरापिट पर खड़ा व्यक्ति भी कार समेत नीचे जा पहुंचा और उसकी मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान प्रकाश चंद पुत्र सुनील सिंह निवासी खरसन डाकघर मोरथु तहसील भटियात जिला चंबा के रूप में हुई है.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सिहुंता का दल मौका पर पहुंचा तो पाया कि पिकअप चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था. हादसे के दौरान सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में कोई भी सवार नहीं था, लेकिन गाड़ी के साथ ही एक पैरापिट पर 65 वर्षीय व्यक्ति बैठा हुआ था, वह इस हादसे के दौरान कार के साथ ही खाई में जा गिरा और मौके पर ही मौत हो गई.

एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि चालक के खिलाफ भारतीय दंड साहिन्ता की धारा 279,337, 304ए के तहत पुलिस थाना चुवाड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Intro: मौत यूं भी आती है,
-पैराफिट पर खड़े व्यक्ति समेत खाई में पहुंची गाड़ी, मौके पर मौत
-चुवाड़ी थाना के तहत समोट चौक पर हुआ हादसा, चालक के खिलाफ मामला दर्ज
अजय शर्मा, चंबा
जिले के भटियात उपमंड़ल में थाना चुवाड़ी के तहत एक व्यक्ति की मौत हो गई है। समोट चौक पर एक पिक अप ने सड़क किनारे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। इसके चलते कार पैराफिट को तोड़ते हुई खाई में जा गिरी। इस दौरान पैराफिट पर खड़ा व्यक्ति भी कार समेत नीचे जा पहुंचा और उसकी मौके पर मौत हो गई। बहरहाल इस बावत मामला दर्ज कर कारवाई आरंभ कर दी है।
Body:पुलिस के मुताबिक शनिवार को थाना चुवाड़ी में दूरभाष द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि समोट चौक के पास पिकअप गाड़ी ने एक अन्य गाड़ी को टक्कर मार दी है जिसके कारण गाड़ी नीचे खाई में गिर गई है। सूचना पर पुलिस चौकी सिहुंता का दल मौका पर पहुंचा तो पाया कि एक पिकअपनंबरन HP57-8811जिसे नरेश कुमार पुत्र भगत राम निवासी दुग्गा डाकघर समोट चला रहा था, जिसने तेज रफ्तारी व लापरवाही से सड़क की एक तरफ लगी गाड़ी HP57A-5717 को टक्कर मार दी, उस समय खड़ी गाड़ी में कोई भी व्यक्ति सवार ना था। परंतु खड़ी गाड़ी के साथ ही एक पैराफिट जिसमें प्रकाश चंद पुत्र सुनील सिंह निवासी खरसन डाकघर मोरथु तहसील भटियात जिला चम्बा(उम्र 65 वर्ष) बैठा था। लिहाजा पिकअप की जोरदार टक्कर से पैराफिट को तोड़कर उपरोक्त गाड़ी के साथ प्रकाश चंद भी खाई में जा गिरा। जिस पर प्रकाश चंद की मौका पर ही मौत हो गई ।
Conclusion:एसपी चंबा डा. मोनिका ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरंभिक छानबीन के तहत हादसा पिकअप चालक की तेज रफ्तारी व लापरवाही से हुआ है। जिस पर चालक के खिलाफ भारतीय दंड साहिन्ता की धारा 279,337, 304(ए) के अंतर्गत पुलिस थाना चुवाड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Last Updated : Dec 29, 2019, 12:03 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.